खेल-कूद
आईपीएल में पहले खिताब के लिए आज भिड़ेंगे बेंगलोर, हैदराबाद
बेंगलुरु। पिछले दो माह से जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण को अपना विजेता रविवार को मिल जाएगा। हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस बार टीम का विजेता एक दम नया होगा क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें अब तक ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सकी हैं। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें खिताबी भिंड़त के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी।
2009 और 2011 में खिताब हासिल करने से चूक गई बेंगलोर इस बार विराट कोहली की कप्तानी में अपना पहला खिताब हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, डेविड वार्नर के नेतृत्व में पहली बार फाइनल में पहुंची हैदराबाद की आंखों में भी जीत का ही सपना होगा। लीग चरण के शुरुआती दौर में निरंतरता की कमी के कारण पिछड़ी बेंगलोर ने अपने अंतिम मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। इसमें कप्तान कोहली ने अहम योगदान दिया है।
उन्होंने अपने बल्ले से लगातार रन बरसाकर टीम को तीसरी बार फाइनल में पहुंचाया है। कोहली ने अभी तक इस सत्र में चार शतक और छह अर्धशतक के साथ 919 रन बनाए हैं। इसमें अब्राहम डिविलियर्स ने भी उनका भरपूर साथ दिया है। उन्होंने अभी तक एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से 682 रन बनाए हैं।इन दोनों के अलावा क्रिस गेल ने देर सबेर ही सही बल्ले से रन बनाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, लोकेश राहुल और शेन वाटसन ने टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की है और निचले क्रम में सचिन बेबी ने अहम पारियां खेल बताया है कि वह टीम को किसी भी स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
रविवार को होने वाला फाइनल इस आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी आक्रमण के बीच होने वाला मुकाबला है। हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान और बरेंदर सरन की तिकड़ी है जिसने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया है तो साथ ही विकेट लेने में भी अहम भूमिका निभाई है।
चोटिल आशीष नेहरा की गैरमौजूदगी में इन तीनों ने टीम की गेंदबाजी को बखूबी संभाला है। भुवनेश्वर ने अभी तक 23 विकेट अपने नाम किए और वह इस सत्र में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। रहमान के नाम 16 विकेट हैं। वहीं, बेंगलोर के लिए उसकी गेंदबाजी ही अब तक कमजोर कड़ी थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में वाटसन और युजवेंद्र चहल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे कप्तान कोहली को राहत मिली है। दोनों ही गेंदबाजों के नाम अब तक 20-20 विकेट हैं। इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन ने भी इनका साथ दिया है और अंतिम ओवरों में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हैदराबाद की बल्लेबाजी कप्तान वार्नर के जिम्मे होगी। दूसरे क्वालीफायर मैच में उन्होंने नाबाद 93 रनों की पारी खेल टीम को फाइनल का टिकट दिलवाया। वह इस सत्र में रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वार्नर के अलावा उनेक सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने उनका अच्छा साथ दिया है। धवन ने इस आईपीएल में 473 रन बनाए हैं। टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी युवराज सिंह, मोइसिस हेनरिक्स, केन विलियमसन, दीपक हुड्डा, नमन ओझा के जिम्मे है। इन सभी ने टीम को कभी निराश नहीं किया है।
अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी पर टिकी हैदराबाद को उम्मीद होगी की रहमान चोट से वापसी कर गेंदबाजी का जिम्मा संभालें। वह दूसरे क्वालीफायर में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट को टीम में चुना गया था। अगर रहमान फिट नहीं होते हैं तो बाउल्ट उनकी जगह फाइनल में खेल सकते हैं। अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।
टीमें (संभावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोएसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरेंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन और युवराज सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, श्रीनाथ अरविन्द, वरुण एरॉन, युजवेन्द्र चहाल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन।
ऑफ़बीट
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा