Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री ने मथुरा हिंसा की न्यायिक जांच के दिये आदेश

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मथुरा हिंसा की न्यायिक जांच, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा

Loading

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मथुरा हिंसा की न्यायिक जांच, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा

mathura kand

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा जनपद के जवाहर बाग प्रकरण की न्यायिक जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा तथा इसे दो माह के भीतर अपनी जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एकल सदस्यीय जांच आयोग घटना से जुड़े छः प्रमुख बिन्दुओं पर जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट देगा।

आयोग दो माह के भीतर जांच पूरी कर शासन को देगा रिपोर्ट

प्रवक्ता ने बताया कि आयोग को उन कारणों एवं परिस्थितियों को ज्ञात करने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसके कारण यह घटना घटित हुई। साथ ही इस प्रकरण में अभिसूचना तंत्र द्वारा संकलित सूचनाओं, जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका तथा पर्यवेक्षणीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका आदि की जांच भी आयोग द्वारा की जायेगी। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमित राजकीय सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के पूर्व नियोजित कार्ययोजना/रणनीति की रूपरेखा में जवाहर बाग को अतिक्रमणकारियों से रिक्त कराये जाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना को रोकने से संबंधित सभी पहलुओं के समावेश के संबंध में भी जांच करने का दायित्व आयोग को सौंपा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में आवश्यक आयोग द्वारा सुझाव दिये जाएंगे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending