मुख्य समाचार
सिख विरोधी दंगों पर केंद्र की एसआईटी महज दिखावा : केजरीवाल
नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सोमवार को ‘दिखावा’ करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र और सोमवार को समाचार-पत्रों में प्रकाशित एक विज्ञापन में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के पहले के 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की कैबिनेट ने दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया गया था।
केजरीवाल ने पत्र में कहा है, “लेकिन दुर्भाग्यवश हमारी सरकार उस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए सत्ता में नहीं रह पाई। हम एसआईटी गठित करना चाहते थे और इसे अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल भी किया था।” केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने उनके फरवरी 2015 में दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने से दो दिन पहले एक एसआईटी गठित की, ताकि दिल्ली की आप सरकार ऐसा न कर पाए।
उन्होंने पत्र में कहा, “मेरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से महज दो दिन पहले 12 फरवरी, 2015 को केंद्र सरकार ने एक एसआईटी गठित की, जिसे छह माह में अपनी रिपोर्ट फाइल करनी थी, लेकिन डेढ़ साल हो चुके हैं और एसआईटी ने अब तक कोई प्रगति नहीं की। लोगों के मन में अब शंकाएं घर करने लगी हैं कि एसआईटी हमें एक प्रभावी एसआईटी गठित करने से रोकने के लिए महज एक दिखावा थी।”
केंद्र सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने पिछले सप्ताह दिल्ली के सिख विरोधी दंगों से संबंधित करीब 75 मामलों की दोबारा जांच करने का निर्णय लिया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार