Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

Published

on

उत्तराखंड, देहरादून, कई जिलों में भारी बारिश, चारधाम यात्रा बंद, एसडीआरएफ की टीम, राहत और बचाव अभियान

Loading

उत्तराखंड, देहरादून, कई जिलों में भारी बारिश, चारधाम यात्रा बंद, एसडीआरएफ की टीम, राहत और बचाव अभियान

SDRF team rescuing

सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से चारधाम यात्रा बाधित

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं यात्रा मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से चारधाम यात्रा भी बंद हो गई है। मौसम विभाग ने दून समेत राज्य के सात जिलों के लिए भारी बारिघ की चेतावनी जारी की है।

दून में रात से लगातार हो रही भारी बारिश

पिथौरागढ़ और चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेना सहित एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव अभियान में लगी हुई है। पिथौरागढ़ के बस्तड़ी में एसडीआरएफ और असम रेजीमेंट के जवान मलबा हटाने का कार्य कर रहे हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में कल रात से ही लगातार वर्षा हो रही है। हरिद्वार में गंगा के जल में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण ऊपरी गंगा नहर व पूर्वी गंगा नहर को शीर्ष से बंद कर दिया गया है, जिससे सारा पानी गंगा नदी में छोड़ा जा सके।

वहीं कोटद्वार में भी रात से ही तेज बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से रात में ही बंद हो गया जिसे आज सुबह खोला जा सका। दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग, धुमाकोट-रामनगर मार्ग, नालीखाल-पोखरी मार्ग बंद पड़े हैं।

पौड़ी में भी तेज बारिश होने की खबर है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रखा है। बारिश से उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद है। गंगोत्री होईवे पर लाटा के पास बरसाती नाले से एक ढाबा बह गया। टिहरी-चंबा-ऋषिकेश मार्ग बेमुंडा के पास मलबा आने से बंद हो गया है। बीआरओ एवं स्थानीय प्रशासन मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं।

उधर, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ में थल-मुन्स्यारी मार्ग रतिगाढ़ के पास पांच घंटे बंद रहने के बाद खोल दिया गया है।

टनकपुर-तवाघाट मार्ग कनालीछीना के पास अब भी बंद है। सितारगंज में बारिश से क्षेत्र की तीनों नदियां कैलाश, बैगुल और सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से शारदा घाट को खाली कराया जा रहा है। चम्पावत जिले के टनकपुर में किराड़ा नाले ने भयंकर रूप ले लिया है जिससे पूर्णागिरी रोड पर आवाजही ठप हो गई है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending