Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

टॉपर्स घोटाले के विरोध में भाकपा (माले) का बिहार बंद

Published

on

टॉपर्स घोटाले के विरोध में भाकपा (माले) का बिहार बंद

Loading

टॉपर्स घोटाले के विरोध में भाकपा (माले) का बिहार बंद

पटना| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी)(भाकपा- माले) के एकदिवसीय बिहार बंद के आयाजन से सोमवार को राज्य में आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। राज्य के कई जिलों में बंद समर्थकों ने रेल और सड़क मार्ग बाधित किए। भाकपा-माले ने राज्य में शिक्षा बचाओ अभियान के तहत बिहार में टॉपर्स घोटाले के आरोपियों को ‘राजनीतिक संरक्षण’ के विरोध में और पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग को लेकर राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया है।

भाकपा (माले) के कार्यकर्ता बंद को लेकर सुबह से ही सड़कों पर उतर गए। बंद समर्थकों ने राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेल परिचालन बाधित किए, जबकि कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क मार्ग अवरुद्घ किए।

पुलिस के अनुसार, दरभंगा, मधुबनी और जहानाबाद रेलवे स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों के परिचालन में बाधा डाली। प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक रोके रखा, जबकि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को काफी देर तक रुकना पड़ा। पुलिस के पहुंच जाने के बाद बंद सामर्थक रेल पटरी पर से हटे।

जहानाबाद में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 और 110 को भी विभिन्न स्थानों पर अवरुद्घ किए, जिससे इन मार्गो पर कई घंटे तक आवगन ठप्प रहा। बंद समर्थक राज्य में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

भाकपा (माले) के कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने दावा किया कि राज्य में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंद को आम आदमी का समर्थन है।

पंजाब

PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां की जा रही हैं। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सोमवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे।

Continue Reading

Trending