Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सरकार के दवाब से मुक्त विवेचना हेतु याचिका

Published

on

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर, दवाब मुक्त विवेचना हेतु याचिका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच, ईओडब्ल्यू

Loading

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर, दवाब मुक्त विवेचना हेतु याचिका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच, ईओडब्ल्यू

amitabh thakur

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ईओडब्ल्यू द्वारा उनके खिलाफ चल रही आय से अधिक संपत्ति मामले की विवेचना में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया है।

याचिका में कहा गया है कि गोपन विभाग के शासनादेश दिनांक 30 अक्टूबर 2006 के अनुसार ईओडब्ल्यू जाँच के बाद अपनी आख्या गोपन विभाग को भेजता है और शासन की अनुमति के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाती है

जो कानूनी रूप से पूरी तरह गलत है क्योंकि दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार विवेचना करने का सारा दारोमदार और अधिकार सम्बंधित पुलिस अफसरों का होता है।

अमिताभ ने याचिका में कहा है कि यदि सीआरपीसी के खिलाफ प्रचलित यह व्यवस्था रद्द कर दी जाती है तो उन्हें निश्चित न्याय मिलेगा क्योंकि सरकार का गलत दवाब हटने पर ईओडब्ल्यू द्वारा सही कार्यवाही करने की सम्भावना बढ़ जायेगी।

 

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending