खेल-कूद
अपना प्रभुत्व कायम करने का समय : कोहली
नार्थ साउंड (एंटिगा)| वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अब समय आ गया है कि टीम को हर मैच में सिर्फ सीखने के साथ-साथ खेल के लंबे प्रारूप में लगातार अपना प्रभुत्व बनाए रखना होगा।
भारत ने वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट में मात देकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विराट के हवाले से लिखा है, “अगर आप इस जीत को देखें तो यह एकदम सटीक जीत है जोकि हर टीम चाहती है। पहली पारी में तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और स्पिनरों ने उनका अच्छा साथ दिया। दूसरी पारी में स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने उनका अच्छा साथ दिया।”
इस मैच में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले विराट ने मैच के बाद कहा, “गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारियां की। जब आप पांच बल्लेबाजों के साथ उतरते हो तो आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। सभी ने यह बहुत अच्छे से किया। जैसा मैंने पहले भी कहा, हम उस जगह नहीं हैं जहां हम मैच खेलने आएं और सुधार करें। हमें टेस्ट मैचों में विपक्षी टीम पर हावी रहने और मैच में आए महत्वपूर्ण पलों और सत्रों को जीतने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी तरह हम एक बेहतर टीम बन सकते हैं।”
विराट ने कहा, “अगर आप सोचें की हम हर श्रृंखला और हर मैच में सिर्फ सीखें तो हमारे अंदर उन महत्वपूर्ण पलों और सत्रों को जीतने की भूख नहीं आएगी। हमें अपने आप को चुनौती देने की जरूरत है जो यह टीम करने को तैयार है।”
रविचन्द्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 83 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे। कोहली ने जहां एक तरफ अश्विन की तारीफ की तो साथ ही उन्होंने लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी प्रशंसा की।
भारतीय कप्तान ने कहा, “गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। इसलिए दूसरी पारी में हर कोई गेंदबाजी के लिए तैयार था। स्पिनर जानते थे कि तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी की और अब दूसरी पारी में उन्हें जिम्मेदारी लेनी हैं। अश्विन ने निश्चित ही शानदार गेंदबाजी की, मिश्रा ने भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिले। लेकिन दोनों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।”
उन्होंने कहा, “पहली पारी में स्पिनरों ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जिम्मेदारी ली और अच्छा प्रदर्शन किया।”
कोहली ने कहा कि जब टीम जीत कर वापस ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो मुख्य कोच अनिल कुंबले उन खिलाड़ियों के योगदान को भी सराहा जिन्होंने इस जीत में शानदार भूमिका निभाई।
कोहली ने कहा, “पहली पारी में उमेश यादव और मोहम्मद समी ने चार-चार विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन ईशांत शर्मा और मिश्रा ने दो विकेट लिए उसने भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
इस शानदार जीत के बाद भी कोहली को लगता है कि टीम को अभी भी कई जगह सुधार करने की जरूरत है।
कोहली ने कहा, “मेरा मानना है कि हमें बल्लेबाजी में कुछ सुधार करने की जरूरत है। खासकर लगातार अंतराल पर विकेट न गांवाना। ऐसा मैच में तीन बार हुआ। चाय से पहले चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन का आउट होना और लंच के बाद मेरा आउट होना।”
उन्होंने कहा, “जब आपके पास काफी रन होते हैं और आप जल्दी-जल्दी रन बनाना चाहते हैं तो आप इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन मेरे दिमाग मे यह चीज थी। हमने पहले भी इस तरह की स्थिति में विकेट गंवाए हैं। यह ऐसी जगह है जहां मुझे लगता है कि हमें काम करने की जरूरत है।”
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार