Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : नशे में धुत थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार

Published

on

बिहार : थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार

Loading

बिहार : थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी, गिरफ्तारकटिहार| बिहार में एक ओर जहां शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं राज्य के कटिहार जिले में नशे में धुत एक थाना प्रभारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने थाना प्रभारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, कटिहार जिले के फलका थाना के प्रभारी सुनील कुमार पर आरोप है कि रविवार देर शाम गश्ती के दौरान नशे की हालत में उन्होंने बाजार में एक महिला के साथ छेड़खानी की। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वे आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी को बंधक बना लिया।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई की तथा चप्पल-जूतों की माला पहनाई और उसे पूरे गांव में घुमाया। बाद में पुलिस अधीक्षक और अन्य थानों से पुलिस बलों के पहुंचने के बाद आरोपी थाना प्रभारी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया जा सका।

फलका के पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला के पति मोहम्मद जहांगीर के लिखित बयान के आधार पर फलका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपी थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ कुमार जैन ने तत्काल प्रभाव से आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

विदित हो कि बिहार में अप्रैल महीने से शराब पर प्रतिबंध है।

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending