मुख्य समाचार
राज्यसभा में रोने लगीं सांसद शशिकला, जयललिता ने पार्टी से निकाला
नई दिल्ली। एक समय में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की अति करीबी रहीं राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को उनकी पार्टी AIADMK से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस बीच शशिकला ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि उन्हें उनके ही नेता ने थप्पड़ मारा। साथ ही उन्होंने रोते हुए उपसभापति से कहा कि उनके जीवन को खतरा है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक शशिकला ने डीएमके सांसद तिरुची सिवा को दिल्ली एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था और इस वजह से फ्लाइट खुलने में भी देरी हो गई थी। शशिकला इस वाकये बाद पार्टी में घिर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि AIADMK के भीतर उन पर इस्तीफे का दवाब बनाया गया। इसी मुद्दे को शशिकला ने सोमवार को राज्सभा में उठाया था।
इस घटना के बाद AIADMK ने शशिकला को पार्टी से निकलने की घोषणा कर दी। AIADMK ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी हरकत से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
इस विवाद को लेकर सोमवार को राज्यसभा में उन्होंने उपसभापति से अपनी सुरक्षा की मांग की। राज्यसभा में बोलते वक्त वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता ने ही उन्हें थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा, ‘मेरी मर्यादा खतरे में है। मुझे मुकम्मल सुरक्षा दी जाए।’
शशिकला कभी जयललिता की सबसे भरोसमंद करीबी मानी जाती थीं। उन्होंने राज्यसभा में कहा, ‘सिवा कभी सभ्य आदमी थे और उन्होंने माफी भी मांग ली थी। अब मेरे ऊपर राज्यसभा से इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगी।’ AIADMK और DMK में प्रतिद्वंद्विता को लेकर हमेशा संघर्ष की स्थिति रहती है। एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि पुष्पा ने सिवा को उस वक्त थप्पड़ मारा था जब सिवा ने एक ही फ्लाइट में सफर करने से इनकार कर दिया।
दोनों राज्यसभा सांसद चेन्नै के लिए उड़ान भरने वाले थे। एयरलाइन ऑफिसर्स के मुताबिक सिवा ने कहा कि वह उस फ्लाइट से नहीं जाएंगे जिसमें शशिकला पुष्पा भी सवार हैं। इस वजह से सिवा सिक्यॉरिटी घेरे में आ गए। इसी बीच शशिकला दौड़कर वहां पहुंचीं और उन्होंने सिवा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक