Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भ्रष्टाचारियों के हाथ काट दें : गोवा विधायक

Published

on

भ्रष्टाचारियों के हाथ काट दें : गोवा विधायक

Loading

भ्रष्टाचारियों के हाथ काट दें : गोवा विधायक

पणजी| गोवा में निर्दलीय विधायक नरेश सावल ने मंगलवार को विधानसभा में भ्रष्टाचारियों के हाथ काट देने का अतिवादी सुझाव दिया। बिचोलिम से निदेलीय विधायक सावल ने कहा, “अगर सरकार भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर है तो उसे इसमें शामिल भ्रष्ट लोगों के हाथ काट देने चाहिए।”

उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार को रोकने धीमी रफ्तार से चलने का आरोप लगाया।बिचोलिम के निर्दलीय विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन्हें विधानसभा में बयान देते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी।

पारसेकर ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि विधायक बिना सोचे समझे बयान दे रहे हैं। यह लोकतंत्र है और इसमें अगर कोई इंसान अपराधी है, तो भी इस बात को साबित करना होता है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आप चोरों के हाथ नहीं काट सकते। यह लोकतंत्र है। इसका आभास होना चाहिए।” पारसेकर ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर गंभीर है।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending