प्रादेशिक
बिहार में बाढ़ से 28 लाख लोग प्रभावित, 38 की मौत
पटना| बिहार के सीमांचल और उत्तरी हिस्सों में पिछले 12 दिनों से तबाही मचाने के बाद मंगलवार को कुछ नदियों के जलस्तर में भले कमी आई है, लेकिन अब भी कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से बिहार में 12 जिलों के 28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार जिले के हालात बदतर हैं। इन जिलों में बड़े पैमाने पर जान और माल की क्षति हुई है। सुपौल में कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जबकि सहरसा में कोसी का जलस्तर घटा है, लेकिन कटाव जारी हैं।
राज्य के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सुपौल, सहरसा, गोपालगंज सहित पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के करीब 68 प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं।
पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर में कुछ कमी दर्ज की गई है, जबकि मंगलवार को कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई।
नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता विवेक मंडल ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि 10 बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 1.43 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक का जलस्तर करीब 1़.39 लाख क्यूसेक था। गंडक नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि बागमती नदी बेनीबाद में तथा कमला बलान नदी झंझारपुर में खतरे के निशान को उपर बह रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3़39 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हुई हैं तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाढ़ से छह लाख लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें करीब 3.66 लाख लोग सरकार द्वारा स्थापित 616 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
किशनगंज में बाढ़ का पानी घटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन लोग अब भी सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। कटिहार जिले में गंगा, महानंदा एवं कोसी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। लेकिन कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में जल जमाव के कारण लोग परेशान हैं। सड़कें क्षतिग्रसत होने से कई गांव जिला और प्रखंड मुख्यालयों से कट गए हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी हैं।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार