Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी हुआ कंगाल, मोदी सरकार ने छीना किसानों का हक : राहुल

Published

on

Loading

rahul gandhiलखनऊ/बस्ती। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बस्ती में रोड शो के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि 27 वर्षों में गैर कांग्रेस सरकारों ने उत्तर प्रदेश को कंगाल कर दिया है। कप्तानगंज कस्बे में रोड शो के दौरान भीड़ देखकर उत्साहित राहुल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लोगों से पूछा कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे हुए या नहीं?

उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार पूंजीपतियों की हमदर्द और किसान विरोधी है। राहुल कहा कि कांग्रेस ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है। 27 सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों ने प्रदेश को कंगाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों का हक उद्योगपतियों में बांट रही है। नरेंद्र मोदी केवल वादों की सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस सरकार किसानों के दर्द को समझती है, इसलिए किसानों का कर्ज माफ करती है।

जनता से उन्होंने प्रश्न पूछा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा वाले कहते थे कि काला धन विदेश से वापस आएगा और सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे। कहां गए 15 लाख रुपये? महंगाई कम हुई क्या? नौजवानों को रोजगार मिला क्या? राहुल ने कहा कि दालों के दाम आसमान छू रहे हैं। मोदी सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बस्ती शहर से रोड शो निकालकर खुद को जनता से जोडऩे की कोशिश की। जिला मुख्यालय के डाक बंगले से निकले राहुल ने शास्त्री चौक पर पहुंचकर लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।

राहुल कंपनीबाग पक्के होते हुए रोडवेज तिराहे पर पंडित नेहरू के साथ ही शहर के कई महापुरुषों की प्रतिमाओं का माल्र्यापण करने के साथ ही रोड शो के बहाने जनता से रूबरू हुए। इसके साथ ही महराजगंज, भदावल, संसारीपुर में राहुल को देखने वालों का तांता लगा रहा। र्हैया के बाइपास पर स्थिति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामरतन पाठक के परिजनों से मिलने पहंचे राहुल गांधी ने स्वर्गीय पाठक के चित्र पर माल्र्यापण किया। र्हैया नगर पंचायत के हनुमानगढ़ी वार्ड के खटिकहिया टोला के जगेसर के घर भोजन करने पहुंचे राहुल गांधी ने तहरी खाया और परिजनों का हालचाल पूछा। कुछ देर परिवार में रहने के बाद राहुल गांधी किसान यात्रा लेकर छावनी शहीद स्थल के लिए निकले। शहीद स्थल छावनी पहुंचे राहुल ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पार्चन किया तथा लोगों का अभिवादन करते हुए फैजाबाद के लिए प्रस्थान कर गए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending