Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अयोध्या पहुंचे लेकिन विवादित स्थल से दूर रहे राहुल गांधी

Published

on

Loading

 

rahul-gandhi-ayodhya
फैजाबाद/अयोध्या। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को खड़ा करने में जुटे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। हालांकि हनुमानगढ़ी से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित उस शिलान्यास स्थल से राहुल दूर रहे जहां वर्ष 1989 में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी।

राहुल गांधी से करीब 20 मिनट अकेले कमरे में बात करने के बाद ज्ञानदास ने बताया कि मैंने राहुल गांधी को पीएम बनने का आशीर्वाद दिया और उनसे कहा कि आप पीएम बनें और यहां के मंदिर-मस्जिद विवाद का हल करें। ज्ञानदास ने कहा, मैंने उनसे कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद राजनीतिक कारणों से काफी बढ़ गया। आप इस पर गौर करें। मेरा आशीर्वाद है कि आप पीएम बनकर इस विवाद को हल करने में सफल हों।

ज्ञानदास ने कहा, करीब 20 मिनट उनसे हुई एकांत में बातचीत काफी महत्वपूर्ण थी। उन्होंने मेरी बातों को ध्यान से सुना। कुछ पर चुप्पी साधे रहे, लेकिन कई का अच्छा जवाब दिया। राहुल गांधी अच्छे व्यक्ति हैं और उनमें सुनने का माद्दा है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में एक मस्जिद की मरम्मत करा रहे हैं। मस्जिद हनुमानगढ़ी की संपत्ति है। राहुल को जब इसकी जानकारी दी गई तो वह काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि देश की असली संस्कृति यही है। एक साधु स्थानीय मुस्लिमों के साथ मिलकर मस्जिद की मरम्मत करा रहा है, इससे ज्यादा सुकून देने वाली बात और क्या हो सकती है।

अयोध्या में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज किसान बेहाल है। यदि नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो किसानों का कर्जा भी माफ कर सकते हैं। उन्हें महंगाई को नियंत्रित करना चाहिए।

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राहुल के मंदिर के दौरे का राजनीति से कोई मतलब नहीं है। एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि गांधी परिवार के यह हमेशा सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास रहा है। हालांकि जानकार इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का जवाब में कांग्रेस ने भी अपना सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेल रही है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending