प्रादेशिक
यूपी में बकरीद का उल्लास, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। त्याग, बलिदान व भाईचारे का त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) मंगलवार को श्रद्घा व उल्लास के साथ पूरे उप्र में मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को बधाई दी। इस मौके पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बकरीद की नमाज अदा की गई। बनारस, कानपुर, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, झांसी और आगरा में लोगों ने सुबह ही बकरीद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी।
लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह में हजारों लोग नमाज के लिए एकत्र हुए। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद व सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद थे। राज्यपाल राम नाईक ने इसे बलिदान का पर्व करार देते हुए कहा कि सभी को गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व देश में भाईचारा, सहयोग और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह त्योहार सभी को मिलजुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने इस त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह त्योहार आपसी मोहब्बत, बराबरी, मेल-मिलाप के साथ कुर्बानी के जज्बे की याद दिलाता है। इस बीच, लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। जिले के अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इन जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि बकरीद के दौरान कहीं भी माहौल खराब न होने पाए। उन्होंने पुलिस को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
प्रादेशिक
हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।
सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।
सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक