मुख्य समाचार
जेकेपी ने लड़कियों को शिक्षित और सक्षम दोनो बनाया हैः अनुप्रिया
भक्तिधाम (मनगढ़, कुंडा- प्रतापगढ़)। वर्तमान परिवेश में महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आत्म निर्भर हो रही हैं इसके लिए उनके मानसिक विकास के साथ-साथ उनका शारीरिक रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। शिक्षा द्वारा यदि महिलाओं के मानसिक विकास में वृद्धि होती है तो वहीं यदि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाय तो उनके अंदर की असुरक्षा का भाव समाप्त हो जाएगा। जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए लड़कियों की शिक्षा के प्रति पहले से ही समर्पित जगतगुरू कृपालु परिषत् ने लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
भक्तिधाम मनगढ़ में पिछले कई दिनों से चल रहे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज प्रदर्शन किया गया। जेकेपी की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी की देख-रेख में शुरू हुए इस प्रोग्राम में प्रशिक्षण यश भारती पुरस्कार से सम्मानित ट्रेनर अभिषेक यादव ने दिया जबकि पूरे कार्यक्रम को जेकेपी के सचिव राम पुरी ने संचालित किया।
ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेकेपी की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि आज लड़कियों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। उनके प्रति होने वाले अपराधों के मद्देनजर यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उनके बहुत काम आएगा। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे वे समाज में एक मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगी।
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचीं केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने लड़कियों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने की यह जो मुहिम चलाई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। परिषत् ने सिर्फ अपने विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य विद्यालयों की लड़कियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
उन्होंने कहा कि परिषत् की अध्यक्षा बड़ी दीदी विशाखा त्रिपाठी जी ने श्रीमहाराज जी के सेवा कार्यों का न सिर्फ गति देने का कार्य किया है बल्कि उसे और ऊचाइयां भी प्रदान की हैं। आज देश के हर कोने से अक्सर लड़कियों के प्रति अपराध की घटनाएं होती रहती हैं जिससे निपटने का काम सिर्फ पुलिस या प्रशासन का नहीं है इसके लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना होगा क्योंकि यह एक सामाजिक समस्या है।
उन्होंने कहा कि लड़कियां के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए इस तरह के सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम काफी उपयोगी साबित होंगे। मैं परिषत् के सचिव राम पुरी जी का भी आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतने व्यापक स्तर पर ऐसे प्रोग्राम को सफलता पूर्वक आर्गनाइज किया। अनुप्रिया ने कहा मैं एक बार फिर जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्षा विशाखा त्रिपाठी व परिषत् से जुड़े सभी लोगों का इस बात के लिए आभार प्रकट करना चाहती हूं कि उनके मन में इस सामाजिक समस्या से निपटने का ख्याल आया और उन्होंने इसे मूर्त रूप भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में पधारे बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने कहा कि आज के दौर में सशक्त महिला ही आदर्श परिवार और मज़बूत समाज का आधार होती है। मुझे भक्ति धाम आकर हैरत भी है और बेहद खुशी भी। ग्रामीण इलाके में एक साथ इतनी छात्राओं का आत्म विश्वास और उनका जज़्बा देखकर हैरानी है तो वहीं इस बात की बेहद खुशी और पूरा विश्वास है कि यही लड़कियां न सिर्फ खुद को सुरक्षित करने में सक्षम हैं बल्कि आने वाले दिनों में देश की युवा शक्ति में भी इनका पूरा योगदान होगा। आत्म रक्षा आज हर लड़की की जरुरत है और मुझे यकीन है कि सामने कैसी भी चुनौती हो, आज मेरे सामने जो छात्राएं मौजूद हैं वो हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और भविष्य में वे अपने हर सपने को पूरा करने में कामयाब होंगीं।
उन्होंने कहा कि मैं जगदगुरु कृपालु परिषत ऐजुकेशन की प्रेसीडेन्ट डा. विशाखा त्रिपाठी और सेक्रेटरी राम पुरी को इस महान प्रयास के लिए दिली मुबारकबाद देता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जगदगुरु कृपालु परिषत ऐजुकेशन सफलता के लगातार नए मुकाम हासिल करेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे हर आयोजन में मेरा पूरा समर्थन आपके साथ है।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व अन्य गणमान्य नागरिकों सहित सभी का आभार प्रकट करते हुए परिषत् के सचिव राम पुरी ने कहा कि श्री महाराज जी ने सामान्य जन की सेवा के लिए जो अभियान चलाया था उसे हम लोग उसी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। परिषत् का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित बनाने के साथ-साथ उन्हें समर्थ व सक्षम बनाना भी है। राम पुरी ने विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस तरह के प्रोग्राम चलाते रहेंगे।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारीं उप्र पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ की महानिदेशक सुतापा सान्याल ने कहा कि जेकेपी ने एक ऐसा नेक काम किया है जिसकी जरूरत आज समाज की प्रत्येक महिला को है। हम लोगों के सामने आए दिन इस तरह के केस आते रहते हैं जिसमें महिलाओं की कमजोरी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व उनके खिलाफ अपराध करते रहते हैं। लड़कियां यदि अपने आप में सक्षम होंगी तो ऐसे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी और ऐसे तत्वों को सही सबक भी मिलेगा। सपा नेत्री जूही सिंह ने प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् के इस कार्य की जितनी प्रशंसा किया जाय वह कम है। लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।
बताते चलें कि पांच सितंबर से 17 सितंबर तक चले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रदर्शन लगभग 5700 छात्राओं के साथ किया गया। यह प्रदर्शन लिमका बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिर्फ कृपालु महाविद्लाय की लड़कियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के तमाम विद्यालयों की छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी