Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

वियतनाम में 100 से अधिक कर्मचारी एच1एन1 से संक्रमित

Published

on

एच1एन1

Loading

 एच1एन1हो ची मिन्ह सिटी। वियतनाम में एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले 117 कर्मचारियों में एच1एन1 फ्लू वायरस की पुष्टि की गई है। समाचार पत्र ‘सैय गोन गियाई फोंग’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हो ची मिन्ह सिटी पाश्चर इंस्टीट्यूट ने बताया कि किएन ग्यांग प्रांत स्थित विनाटेक्स किएन ग्यांग फैक्टरी के 117 कर्मचारियों में से 34 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे लिए गए नमूने एच1एन1 पॉजीटिव पाए गए हैं।

इस फैक्टरी में करीब 1,000 लोग रहते हैं। इन सभी से फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए चेहरे पर मास्क पहनने और कार्यशालाओं व कैंटीन आदि को कीटाणुरहित रखने संबंधी उपाय अपनाने को कहा गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending