Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में गोलाबारी की

Published

on

पुंछ

Loading

पुंछ जम्मू| पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी भारतीय चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर में भारतीय ठिकानों पर अकारण गोलाबारी शुरू की और मोर्टार दागे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए 83 एमएम के मोर्टार के गोलों का इस्तेमाल किया।” उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग को लेकर जवाबी कार्रवाई की और समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल किया।”

अधिकारी ने कहा, “भारी गोलाबारी अभी जारी है।” जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार रात अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending