मुख्य समाचार
भारत की कूटनीति सफल, अलग-थलग पड़े शरीफ का जैश व लश्कर पर कार्रवाई का निर्देश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आतंकवाद समर्थक नीति पर भारत के कूटनीतिक हमले के बाद वैश्विक अलगाव से परेशान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने और 2008 के मुंबई आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट आतंकी हमले की जांच जल्द पूरी करने को कहा है। पाकिस्तान से वार्ता बहाली के लिए भारत की यह दो प्रमुख मांगें हैं। पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डॉन’ ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को कहा कि इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख जनरल रिजवान अख्तर के साथ नागरिक अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में शरीफ ने खुले और स्पष्ट शब्दों में यह बात कही।
विदेश सचिव एजाज चौधरी ने बुधवार को बैठक में चौंकाने वाली स्वीकारोक्ति में कहा, “पाकिस्तान कूटनीतिक अलगाव का सामना कर रहा है और दुनिया की प्रमुख राजधानियों में उसके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की जा रही है।” डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि यहां तक कि पाकिस्तान के सबसे करीबी चीन ने भी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने पर संयुक्त राष्ट्र में बार-बार रोक लगाने के तर्क पर सवाल उठाया है।
इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच कुछ सीनेटरों ने पाकिस्तान को भारत के साथ फिर से वार्ता शुरू करने के लिए कहा, भले ही इसका स्वरूप औपचारिक न हो। गुरुवार को पीपीपी नेता ऐतजाज अहसान ने भी ‘नॉन स्टेट एक्टर्स’ (गैर राजकीय तत्वों) पर नियंत्रण करने में नाकामी को लेकर सरकार की निंदा की, जिसके कारण देश को कूटनीतिक अलगाव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ (नवाज शरीफ के छोटे भाई) और खुफिया एजेंसी के प्रमुख के बीच कड़ी शाब्दिक तकरार हुई। भारत ने 18 सितंबर को कश्मीर के उड़ी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मांग की थी। भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था।
उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर कम से कम सात आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया और अज्ञात संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘कूटनीतिक युद्ध’ के कारण इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाला दक्षेस सम्मेलन भी रद्द हो गया। दुनिया के प्रमुख देशों ने आईएसआई के संरक्षण प्राप्त आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई किए जाने की भारत की मांग का समर्थन किया है।
समाचार पत्र डॉन ने कहा कि सरकार ने आईएसआई को ‘पाकिस्तान के लिए बढ़ रहे अंतर्राष्ट्रीय अलगाव की सूचना दी है और सरकार के कई महत्वपूर्ण कामों पर आम सहमति की मांग की है।’ ‘डॉन’ ने कहा कि सरकार ने सैन्य नेतृत्व वाली खुफिया एजेंसियों को खुली और अप्रत्याशित चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अगर कानून प्रवर्तन एजेंसियां प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं तो वे हस्तक्षेप न करें।’ अभी तक इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नागरिक संस्थाओं के अधिकार क्षेत्र से बाहर मानी जाती रही है।
समाचार पत्र के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट जांच को पूरा करने के लिए नए प्रयास करने और रावलपिंडी की एक आतंकवाद रोधी अदालत में लटके मुंबई हमले के मुकदमे को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।” मुंबई हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जाता है जबकि पठानकोट हमले के पीछे जैश के आतंकियों का हाथ बताया जाता है। समाचार पत्र के मुताबिक, एजाज चौधरी ने कहा कि अफगानिस्तान में सक्रिय हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की अमेरिका की मांग के कारण अमेरिका से पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं और इनके और खराब होने का अंदेशा है।
भारत के साथ खराब होते रिश्तों की बात करते हुए विदेश सचिव ने कहा कि भारत की प्रमुख मांगें पठानकोट हमले की जांच पूरी करना और जैश के खिलाफ ‘नजर आने वाली कार्रवाई’ करना है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, “चौधरी ने सलाह दी है कि हालांकि चीन ने पाकिस्तान के साथ अपना समर्थन दोहराया है, लेकिन उसने भी पाकिस्तान की कार्यप्रणाली में बदलाव की इच्छा का संकेत जताया है।”
रिपोर्ट के मुताबिक विदेश सचिव की अप्रत्याशित व स्पष्ट बातों के बाद बैठक में नागरिक संस्थाओं के अधिकारियों व आईएसआई प्रमुख के बीच बेहद तीखी तकरार हुई। अखबार ने बताया कि शहबाज शरीफ ने आईएसआई प्रमुख से शिकायत की कि जब भी नागरिक अधिकारियों द्वारा कुछ समूहों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, सुरक्षा प्रतिष्ठान पर्दे के पीछे काम करते हैं और गिरफ्तार व्यक्तियों को मुक्त कर देते हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई प्रमुख ने चेतावनी दी कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को ‘भारतीय दबाव के आगे घुटने टेकने या कश्मीरी लोगों को छोड़ देने’ के तौर पर देखा जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक