Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तर प्रदेश:राजधानी लखनऊ में दर्शकों के लिए जल्द खुलेगा लोक संग्रहालय

Published

on

Loading

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बन रहा लोक संग्रहालय जल्द ही दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, शुरू में केवल दो गैलरी ही खोली जाएगी। प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2013 से बन रहे लोक कला संग्रहालय में भोजपुर, बुंदेलखंड, ब्रज, अवध, रूहेलखंड गैलरी बन रही है। तीन करोड़ 37 लाख रुपये के बजट से तैयार होने वाले लोक कला संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, संग्रहालय में थोड़ा बहुत काम बाकी है, अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में दो गैलरी बुंदेलखंड व भोजपुर को शुरू कर दिया जाएगा।

लोक कला संग्रहालय में भोजपुर और बुंदेलखंड के साथ ही ब्रज, अवध और रूहेलखंड गैलरी पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

लोक संग्रहालय की अध्यक्ष डॉ. आशा पांडे ने बताया कि संग्रहालय में गैलरी को सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गैलरी में विभिन्न राज्यों की कलाकृति लगाई गई है। इसके अलावा गीत-नृत्य का भी विवरण किया जाएगा।

पांडे के मुताबिक, गैलरी के तकनीकी निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा जा चुका है। डीएम एक टीम लोक संग्रहालय के निरक्षण के लिए भेजेगी, उसके बाद गैलरी दर्शकों के लिए खोल दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा

Published

on

Loading

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,

“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”

Continue Reading

Trending