Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने फिर कहा, कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा

Published

on

जॉन किर्बी

Loading

 जॉन किर्बी वाशिंगटन| भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर दो दक्षिण एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को यहां एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “कश्मीर मुद्दे पर हमारा रुख नहीं बदला है। हम चाहते हैं कि इसका समाधान दोनों पक्ष आपसी बातचीत से निकालें।”

उन्होंने कहा, “हम यह भी चाहते हैं कि दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव दूर हो और उनके बीच सार्थक वार्ता हो, जिसके जरिये वे द्विपक्षीय मुद्दों का समाधान ढूंढ सकें।” अमेरिकी विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जबकि भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के ‘लांच पैड्स’ को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद दोनों देशों के संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

भारत ने 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद ये सर्जिकल स्ट्राइक्स किए, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ये हमले कश्मीर में आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से जारी अशांति व तनाव के बीच हुए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले माह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान को राज्य नीति के तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए और बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन से बचना चाहिए।

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending