Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में ‘राहुल संदेश यात्रा’ अब 15 अक्टूबर से

Published

on

Loading

Rahul_Gandhiलखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने अपनी ‘राहुल संदेश यात्रा’ के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने यात्रा को दो दिन आगे बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी ने ‘राहुल संदेश यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया है।

प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘राहुल संदेश यात्रा’ अब 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘राहुल संदेश यात्रा’ किसान यात्रा की निरंतरता बनाए रखेगी।

‘राहुल संदेश यात्रा’ जौनपुर से 15 अक्टूबर को अपनी संदेश यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा का समापन 27 अक्टूबर को होगा। यात्रा में कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, समर्थन मूल्यों का करो हिसाब, जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनत के बीच अपनी बात रखेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने बताया कि यह यात्रा 15 अक्टूबर को पूरा दिन मल्हनी विधान सभा भ्रमण करेगी।

उन्होंने बतााया कि यात्रा 16 को शाहगंज, 17 व 18 को बदलापुर, 18 व 19 को मुंगराबादशाहपुर, 20 व 21 अक्टूबर को मछलीशहर में होगी। इसी तरह 21 व 22 अक्टूबर को मडिय़ाहूं, 23 व 24 अक्टूबर को केराकत तथा 24 व 25 अक्टूबर को जफराबाद तथा 26 व 27 अक्टूबर को जौनपुर विधानसभा क्षत्र में होगी।

उत्तर प्रदेश

बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Published

on

Loading

लखनऊ। बीएसपी चीफ मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अब उपचुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के नतीजों पर गंभीर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया में फर्जी तरीके से जीत हासिल करने के लिए कई तरह की अनियमितताएं की गई हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सुधार करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए जब तक चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा, उनकी पार्टी कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी वोट रोकने के लिये कोई कार्रवाई नहीं करेगा तब तक बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. यूपी के उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, यह लोगों में आम चर्चा है कि ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा यूपी में 9 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हमें दिखा कुछ दलित के नाम पर बने दल वोट काट रहे हैं.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार 24 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे।’

 

Continue Reading

Trending