मुख्य समाचार
धर्मातरण पर चुप्पी तोड़े प्रधानमंत्री : अग्निवेश
नई दिल्ली। आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धर्मातरण के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने तथा विकास के एजेंडे को रेखांकित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उग्र हिंदू राष्ट्रवादियों को लोगों को ‘घर वापसी’ का न्योता देने से पहले खुद में सुधार लाने की जरूरत है।
अग्निवेश ने कहा कि हिंदू दक्षिणपंथी समूहों द्वारा मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू धर्म में तब्दील करने की कोशिश सरकार की विश्वसनीयता के लिए खतरा बन गया है।
उन्होंने कहा, “देर सवेर मोदीजी को ऐसे तत्वों के खिलाफ बोलना होगा, न सिर्फ उन्हें इससे दूरी बरतनी होगी, बल्कि उन्हें इन उपद्रवी तत्वों से खुद को बिल्कुल अलग करना होगा।”
अग्निवेश ने आईएएनए के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, “उनके विकास के संदेश को कमजोर करने की एक भी कोशिश केंद्र सरकार और मोदी की छवि को स्थायी रूप से प्रभावित करेगी।”
75 वर्षीय अग्निवेश ने कहा कि घर वापसी करने से पहले हिंदू संगठन के लोगों को खुद में सुधार लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “ये शक्तियां जो खुद शिथिल पड़ गई हैं, उन्हें लगता है कि वे मोदी के सहारे अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सकती हैं, क्योंकि वे खुद संघ (आरएसए) प्रचारक रह चुके हैं। लेकिन मोदी खुद हिंदू ब्रिगेड की ‘घर वापसी’
की शरारत से असहज महसूस कर रहे हैं।”
अग्निवेश ने कहा कि मोदी को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की विचारधार पर जोर देना चाहिए और उन्हें विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की उनकी प्राथमिकता पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की दमनकारी जातीय व्यवस्था के कारण कईयों ने धर्मातरण किया है।
अग्निवेश ने कहा, “मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन और अन्य धर्मो को अपनाने वाले अधिकांश हिंदू धर्म की पिछड़ी जातियों से आए हैं, जिन्हें तिरस्कृत और अपमानित किया गया है। हिंदू धर्म में उनकी आस्था के बावजूद उन्हें बराबरी का दर्जा नहीं मिला। इसी वजह से धर्मातरण करने वाले 70 फीसदी दलित या फिर अति पिछड़ी जाति से थे।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार