Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत, पाकिस्तान आपस में मुद्दे सुलझाएं : अमेरिका

Published

on

Loading

जॉन किर्बी

वाशिंगटन,  अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को राजनयिकों के निष्कासन को लेकर बढ़े तनाव के बाद आपस में मुद्दे सुलझाने चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “इन निर्णयों से संबंधित रपटें हमने देखी है। ये निर्णय संप्रभु राष्ट्र लेते हैं और इन मुद्दों को सुलझाने का दायित्व हम भारत और पाकिस्तान पर छोड़ते हैं।”

पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा अधिकारी महमूद अख्तर की जासूसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया। इसके कुछ ही घंटे बाद इस्लामाबाद ने भी इसी तरह का जवाबी कदम उठाया। भारत ने अख्तर पर जासूसी का आरोप लगाया है।

पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने गुरुवार शाम इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब किया और पाकिस्तान स्थित भारतीय अच्चायोग में कार्यरत अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उन्हें शनिवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया।

पाकिस्तान ने अख्तर पर लगाए गए जासूसी के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि भारतीय पुलिस ने अख्तर की पिटाई की।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending