Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भक्ति धाम में जरूरतमंदों के बीच हुआ गरम जैकेट्स का वितरण

Published

on

Loading

भक्ति धाम-मनगढ़ (प्रतापगढ़)। शीत लहर के प्रकोप ने उत्तर भारत को पूरी तरह से जकड़ रखा है, ऐसे में समाज में दानशीलता एवं उदारता का आदर्श प्रस्तुत करते हुये जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ विशाखा त्रिपाठी , सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी  एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी द्वारा समय-समय पर अभावग्रस्त एवं निर्धन जनता को गरम कपड़े, कम्बल, जैकेट्स इत्यादि प्रदान किये जा रहे हैं। image 1

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने वर्ष 2014 में चार बार; 2 दिसम्बर, 11 दिसम्बर, 21 दिसम्बर एवं 27 दिसम्बर को जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय में जाकर रोगियों और उनके साथ आये परिजनों को कम्बल प्रदान किये। इसके अतिरिक्त मनगढ़ एवं उसके आस-पास के विद्यालयों के 7000 छात्र-छात्राओं को दिनांक 8 दिसम्बर 2014 को परिषत् की अध्यक्षाओं ने व्यक्तिगत रूप से कम्बल प्रदान किये।

जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन द्वारा प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा तहसील में चलाये जा रहे तीन शिक्षण संस्थानों कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल की 2300 छात्राओं को जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ विशाखा त्रिपाठी , सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी द्वारा कम्बल प्रदान किये गये।

दिनांक 4 दिसम्बर 2014  को भक्ति मन्दिर के सामने 600 निर्धन ग्रामीणों को भी कम्बल प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त समय-समय पर भक्ति मन्दिर में पधारे दर्शनार्थियों को भी कम्बल प्रदान किये जाते हैं। इसी क्रम में दिनांक 30 दिसम्बर को भक्ति धाम-मनगढ़ में भक्ति भवन के सामने जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी द्वारा 700 निर्धन ग्रामवासियों को सर्दी से बचाव के लिये गरम जैकेट्स प्रदान की गयीं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

Continue Reading

Trending