बिजनेस
ऐक्सिस बैंक ने अपने मोबाइल एप्प पर लान्च की इंस्टा सर्विसेज
ग्राहकों को इलेक्ट्रानिक रूप से फार्म सबमिट करने में सक्षम बनायेगी यह सर्विस
लखनऊ। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ऐक्सिस बैंक ने इंस्टा सर्विसेज लान्च करने की घोषणा की है। यह ग्राहकों को अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फार्म 15जी/एच को इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनायेगी।
इस लान्च के साथ ऐक्सिस बैंक भारत में सबमिशन की प्रक्रिया को डिजिटाइज करने वाला पहला बैंक होगा। इस प्रकार यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ग्राहकों को कर से छूट प्राप्त करने में बाधारहित अनुभव प्राप्त हो।
इंस्टा सर्विसेज ग्राहकों को मोबाइल कैमरा के माध्यम से तस्वीर खींचने अथवा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये केवाइसी दस्तावेजों की कापी अपलोड करने में सक्षम बनाती है। गौरतलब है कि विभिन्न अकाउंट मेंटेनेंस सेवाओं जैसे कि पता बदलने, पासपोर्ट, वीजा अपग्रेडेशन इत्यादि के लिये इसकी जरूरत पड़ती है।
इसे खासतौर से इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि अनुमानित आमदनी, अन्य बैंकों में सबमिट किये गये फाम्र्स की संख्या इत्यादि उपलब्ध कराने की जरूरत होती है। इन जानकारियों को उपलब्ध कराने के बाद फार्म 15जी/एच का अनुरोध इलेक्ट्रानिक रूप से प्रोसेस हो जायेगा।
इस लान्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राजीव आनंद, कार्यकारी निदेशक, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है कि फार्म 15जी/एच को इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने की सुविधा की पेशकश कर बैंक ने अपने डिजिटल सफर में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।
मोबाइल एप्प पर इंस्टा सर्विसेज अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों को लागू कर हमारे ग्राहकों के आनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। ये समाधान ग्राहकों को सुरक्षा एवं सहूलियत दोनों प्रदान करते हैं।‘‘
रानी सिंह नायर, चेयरमैन- द सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस आफ गवर्नमेंट आफ इंडिया ने कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक भारत में पहला बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहकों को फार्म 15जी/एच इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनाया जा रहा है।
यह पहल न्यूनतम लागत और हितधारकों के लिये अधिकतम सहूलियत के साथ एक कर माहौल का निर्माण करने के हमारे उद्देश्य के अनुकूल है। साथ ही यह सरकार के ‘डिजिटल भारत‘ विजन के भी अनुरूप है।‘‘
इंस्टा सर्विसेज के माध्यम से बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित एवं सहज प्रस्ताव की पेशकश की जाती है। इसके लिये ग्राहकों को बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद वे अपने घर बैठकर कागजी झंझटों से छुटकारा पाते हुये आसानी से फार्म सबमिट कर सकते हैं।
इसके द्वारा पता, ईमेल, पैन को अपडेट करने और सरकारी तथा अन्य ऐसे लाभों के लिये आधार को लिंक करने जैसी अनूठी सेवाओं की पेशकश भी की जाती है। एनआरआइ ग्राहक अपने पासपोर्ट और वीजा को अपडेट करने के लिये इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ग्राहक ऐक्सिस की इंटरनेट बैंकिंग साइट के जरिये अपना फार्म 15जी/एच सबमिट भी कर सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।
30 सितंबर 2016 तक भारत में अब तक बैंक के नेटवर्क में 3,106 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित) और 13,448 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,920 शहरों एवं नगरों में हैं।
इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं कारपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है।
बैंक के सिंगापुर, हांग कांग, दुबई (डीआइएफसी में), शंघाई और कोलंबो में शाखाओं सहित नौ ओवरसीज कार्यालय हैं। दुबई, अबू धाबी, और ढाका में प्रतिनिधि कार्यालय है और लंदन, यूके में ओवरसीज अनुषंगी है।
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका