Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सरकार ने बगैर तैयारी के जल्दबाजी में विमुद्रीकरण किया : कांग्रेस

Published

on

Loading

Union Law Minister and Congress leader Kapil Sibal

          Congress leader Kapil Sibal

नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने जल्दबाजी और बगैर समुचित तैयारी के 500 और 1000 के नोटों का विमुद्रीकरण करने को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। पार्टी ने कहा कि पूरा राष्ट्र इसी वजह से परेशानी झेल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “यह एक ऐसा फैसला है, जो पूरी तरह सोच-विचार कर नहीं, उतावलेपन में लिया गया है। काले धन को दूसरे तरह के काले धन के रूप में बदला जा रहा है।”

सिब्बल ने मोदी पर निशाना साधते हुए विमुद्रीकरण को एक जुमला करार दिया।

कांग्रेस ने मोदी पर इस बात के लिए भी निशाना साधा कि वह देश को अराजकता की स्थिति में छोड़कर खुद जापान यात्रा कर रहे हैं।

कांग्रेस ने कहा, “ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री को देश में होना चाहिए था, वह यहां नहीं जापान में हैं।”

सिब्बल ने कहा कि सरकार के इस कदम से लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। बैंक और एटीएम के सामने जमा करने या पुराने नोट बदलकर नए नोट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

सिब्बल ने सवाल किया, “पैसा मेरा है, खाता मेरा है तो हम लाइन में खड़ा होकर इंतजार क्यों करें?”

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी खुद को आम आदमी कहते हैं, लेकिन न तो वह कभी एटीएम के सामने लाइन में लगे हैं और न ही जानते हैं कि किस तरह से खर्चा चलता है। वह आटा, दाल, चीनी का दाम भी नहीं जानते।”

सिब्बल की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक बैंक के सामने पैसा निकालने के लिए बाहर लाइन में खड़े होने के बाद आई है।

सिब्बल ने मांग की कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले जितने भी पैसे खर्च किए, उसकी जांच के लिए एक जांच आयोग गठित किया जाए।

जनता की परेशानी को देखते हुए सरकार ने आवश्यक उपभोक्ता सुविधाओं पर प्रतिबंधित मुद्रा स्वीकारने की अवधि 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है। पहले यह सुविधा सिर्फ 72 घंटे के लिए ही थी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending