Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

Jio का बारकोड चोरी होने पर अपनाएं ये चार तरीके

Published

on

Loading

Jio का बारकोड चोरी होने पर अपनाएं ये चार तरीके

दिसंबर तक फ्री 4G डाटा ने लोगों को भी जियो के प्लान्स की तरफ खूब आकर्षित किया है। साथ ही इसके वेलकम प्लान ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। पर फ्री कॉल और वेलकम ऑफ़र में 31 हालांकि लोगों को जियो इस्तेमाल करने में अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि कॉल कनेक्ट होना एक अभी तक एक चैलेंज है। इसके अलावा दूसरी जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वो है कि कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्होंने जियो सिम लिया ही नहीं लेकिन उनके नंबर पर बारकोड इस्तेमाल किया जा चुका है।

आइये जानते है कैसे होता है बारकोड चोरी

गौरतलब है कि जियो सिम का इस्तेमाल सिर्फ 4जी स्मार्टफोन में ही हो सकता है, साथ ही एक फोन में सिर्फ एक जियो सिम चलाया जा सकता है। नियम के मुताबिक ग्राहक को सिम खरीदने से पहले अपने फोन में माई जियो  ऐप डाउनलोड करनी होगी और एक बारकोड जेनरेट करना होगा। इस बारकोड को दिखाने के बाद ही कोई भी जियो सिम खरीद सकता है। बता दें कि ये बारकोड फोन के IMEI नंबर से जेनरेट होता है, और एक IMEI नंबर पर सिर्फ एक ही बारकोड जनरेट हो सकता है। ऐसे में अगर आपके IMEI नंबर पर आपसे पहले ही जियो सिम खरीदा जा चुका है तो यह बारकोड चोरी का मामला है।

  1. Complaint:

सबसे पहली बात कि अगर आपका बारकोड चोरी हो गया है तो आप इसकी शिकायत रिलायंस जियो कस्टमर केयर से कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी जियो सिम से 198 पर कॉल कर सकते हैं या फिर किसी और कंपनी के नंबर से 1800-88-99999 पर कॉल कर सकते हैं।

  1. पुरानी MyJio ऐप:

यूजर्स पूरानी MyJio APK फाइल को अपने 4जी स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद भी नया बारकोड पा सकते हैं। ऐप ओपन करें और Get Jio SIM Again ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें। इस तरह नया बारकोड आ जाएगा।

 3. Cleaning cache:

इसके अलावा आप MyJio ऐप का डेटा और Cache डिलीट करके भी बारकोड फिर से बना सकते हैं। इसके लिए मोबाइल सेटिंग में जाएं> ऐप सेटिंग में जाएं > ओपन मायजियो ऐप > क्लियर डेटा पर क्लि करे दें। इसके बाद फिर से ऐप खोलकर बारकोड जेनरेट कर लें।

  1. Other Smartphone:

आप किसी और 4जी स्मार्टफोन पर बारकोड जेनरेट करके भी अपने लिए जियो सिम ले सकते हैं। जिस फोन के बारकोड पर सिम खरीदा गया है उसका इस्तेमाल आप किसी भी और 4जी स्मार्टफोन में कर सकते हैं।

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending