Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में है वेस्टइंडीज

Published

on

Loading

केपटाउन| दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संयोजन को लेकर परेशान है। तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से न्यूलैंड्स में शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी लेकिन उसे एक पारी और 220 रनों से हार मिली थी। इसी को देखते हुए उसने दूसरे टेस्ट में पांच तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया।

दूसरा टेस्ट हालांकि बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि चार या पांच तेज गेंदबाजों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

बकौल विलियम्स, “हम इस प्रक्रिया में हैं। हमें इस पर विचार करना है। हमें क्रिस गेल और डारेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है और इसी कारण हम टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में हैं।”

सेंचुरियन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कैरेबियाई टीम ने हालांकि पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में सुधरा हुआ प्रदर्शन किया था। 22 साल के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट (106) और मार्लन सैमुएल्स (101) ने शतक लगाकर मेजबान टीम को करारा जवाब दिया था।

कोच ने ब्राथवेट और सैमुएल्स के प्रयासों की तारीफ की और साथ ही गेंदबाजों के प्रयास को भी सराहा। उन्होंने कहा, “गेंदबाजों ने इस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगा कि हम अपनी निरंतरता हासिल कर रहे हैं।”

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर को टीम में शामिल किया है। हार्मर बिल्कुल नया चेहरा हैं। अब मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। इमरान ताहिर पहले से ही टीम का हिस्सा हैं।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending