Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

सतर्क  रहें ! प्रैंक ऐप करंसी चेक नहीं करता Modi Keynote ऐप

Published

on

Loading

सतर्क  रहें ! प्रैंक ऐप करंसी चेक नहीं करता Modi Keynote ऐप

कुछ लोगों ने अभी तक 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को नहीं देखा है। इसका फायदा उठा कर कुछ शातिर अपराधी लोग स्कैन और प्रिंट करके तैयार किए गए फर्जी नोटों को चलाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को ठगने की फिराक में हैं।  इससे लगी हुई कई तरह की अफवाह भी उठ रही है। ऐसी ही एक अफवाह ये आयी है कि प्रैंक ऐप मोदी कीनोट के जरिए ये जांच की जा सकती है कि नए नोट असली है या नकली।

इस ऐप को मस्ती में इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर बहुत से लोग इस ऐप को यह कहकर प्रचारित करने लगे हैं कि इसके जरिए असली और नकली नोटों में फर्क किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह बात फैल गई थी कि 500 और 2000 रुपये के नए नोट असली हैं या नकली, इस बात का पता Modi Keynote ऐप के जरिए लगाया जा सकता है। कहा जा रहा था कि अगर नोट पर विडियो प्ले हो तो समझो कि नोट असली है। जबकि हकीकत यह है कि न सिर्फ यह ऐप, बल्कि इस तरह के अन्य सभी ऐप प्रैंक ऐप हैं और ये करंसी की वैधता नहीं जांच सकते।

Modi Keynote ऐप फोन के कैमरे को इस्तेमाल करते हुए नोटों को स्कैन करता है। अगर सामने 500 और 2000 का नोट होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का वह विडियो प्ले होने लगता है, जिसमें उन्होंने पुराने नोटों को बैन करने का ऐलान किया था। दरअसल इस ऐप को इस तरह से डिवेलप किया गया है कि स्कैन होने पर नए नोट का रंग और डिजाइन नजर आए तो विडियो प्ले होने लगे। मगर यह ऐप असली और नकली नोट का फर्क पता नहीं कर सकता।

जांच की तो पाया कि कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी नोट की तस्वीर लगाने के बाद उसे इस ऐप के जरिए स्कैन किया जाए तब भी विडियो प्ले होता है।  इसी तरह से अगर नए नोटों की फोटो कॉपी को भी स्कैन किया जाए, तब भी यह विडियो प्ले होगा। क्योंकि यह ऐप सिक्यॉरिटी फीचर्स चेक करने के बजाय सिर्फ नोट का डिजाइन देखता है। यानी इसके जरिए आप करंसी की जांच नहीं कर सकते।

इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था, मगर अब Modi Keynote (Prank App) के नाम से लिस्ट है। डिवेलपर्स Barra Skull Studios ने लिस्टिंग में कई जगह पर मेंशन किया है कि यह फेक ऐप, सिर्फ प्रैंक के लिए और लोगों से गुजारिश है कि इसे करंसी चेक करने के लिए इस्तेमाल न करें। डिस्क्लेमर में कहा गया है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है।

इस ऐप के अलावा प्ले स्टोर पर अन्य कई सारे ऐप्स हैं, जो करंसी को चेक करने का दावा करते हैं। इसलिए सावधान रहें, असली और नकली नोट का फर्क पता न चले तो किसी जानकार व्यक्ति की मदद लें। एक बार असली नोट के फीचर्स देखकर उन्हें याद कर लें। ऐसे ऐप्स पर बिल्कुल भी भरोसा न करें, जो करंसी को चेक करने का दावा करें। इस तरह से यह पता नहीं किया जा सकता कि नोट असली है या नकली।

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending