Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नागरिकों को निशाना बनाए जाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे : नवाज

Published

on

Loading

नागरिकों को निशाना बनाए जाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे : नवाजइस्लामाबाद | प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के आक्रामक व्यवहार के प्रति काफी संयम दिखाया है और वह भारत द्वारा अपने नागरिकों और एंबुलेंसों को निशाना बनाए जाने को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। शरीफ ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के उस दावे के एक दिन बाद एक उच्चस्तरीय बैठक में की है, जिसमें उसने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा की गई गोलीबारी में उसके नौ नागरिक और तीन जवानों की मौत हो गई है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने कहा, “हम निर्दोष नागरिकों, खासतौर पर बच्चों और महिलाओं, एंबुलेंसों और नागरिक परिवहन को जान बूझकर निशाना बनाए जाने को बर्दाश्त नहीं कर सकते।”

शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान ने भारत की ओर से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बावजूद अत्यधिक संयम बरता है।”

विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने बैठक को ‘भारत द्वारा अकारण की जा रही गोलीबारी’ के बारे में बताया।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने कहा कि भारतीय सेना ने एक एंबुलेंस पर भी गोलीबारी की, जो इलाके में लोगों को लाने के लिए गई थी।

आईएसपीआर के मुताबिक, बुधवार की गोलीबारी में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं।

एक बयान के मुताबिक, बैठक में इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस(आईएसआई) के महानिदेशक जनरल रिजवान अख्तर भी शामिल हुए जिसमें मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और ‘एम्बुलेंस को निशाना बनाने की अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन के तहत निंदा’ की गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर स्थिति की समीक्षा की और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ‘भारत की ओर से जानबूझकर बढ़ाए गए’ दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की।

बयान के मुताबिक, बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत कश्मीर में ‘भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन, नरसंहार और अत्याचार से’ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है।

इस बीच, पाकिस्तान के चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल सोहेल अमान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल ‘भारत को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। बेहतर होगा कि वे (भारत) संयम दिखाएं।’

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending