बिजनेस
नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा : वित्त मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का सकल घरेलू विकास (जीडीपी) सहित अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। जेटली ने नोटबंदी के असर के बारे में पूछे जाने पर यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, वे सही हैं और उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है। जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था की बात है, तो नोटबंदी का जीडीपी सहित पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पडऩे जा रहा है।
जेटली ने कहा कि नोटबंदी का सकारात्मक असर पड़ेगा, क्योंकि छिपाकर रखे गए धन बैंकिंग प्रणाली का हिस्सा होंगे और अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अब बैंकों के पास अधिक से अधिक धन होगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा, निजी क्षेत्र के निवेशक जो अभी तक व्यवस्था से दूर थे, अब वापस अर्थव्यवस्था का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा, वैसे बैंक जो एनपीए (बैड लोन) के कारण संघर्षरत थे, अब उनके पास कृषि, अवसंरचना, सामाजिक क्षेत्र तथा व्यापार व उद्योगों को ऋण देने के लिए अधिक से अधिक रकम होगी। उन्होंने कहा, इसके अलावा, जब दीर्घकालिक तौर पर अधिक से अधिक लेनदेन बैंकिंग नेटवर्क में आएंगे, तब आप प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सुधार देखेंगे। और इसलिए मध्यम व दीर्घकालिक तौर पर अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए यह बात साबित हो जाएगी कि जब विमुद्रीकरण की प्रक्रिया चलती रहती है, तब सचमुच में इसके तत्काल प्रभाव से परे देखना होगा और भारत में पुनर्मुद्रीकरण की प्रक्रिया के बाद के हालात को देखना होगा।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट20 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा