Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जद (यू) नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद में शामिल नहीं होगी

Published

on

नोटबंदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद, भारत बंद, महासचिव, नीतीश कुमार

Loading

नोटबंदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद, भारत बंद, महासचिव, नीतीश कुमार

                  Janata-Dal-United-JDU

पटना | बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) नोटबंदी को लेकर  विपक्ष की ओर से आहूत भारत बंद आंदोलन से खुद को अलग कर लिया है। जद (यू) ने  स्पष्ट कर दिया कि पार्टी किसी भी वैसे आंदोलन का समर्थन नहीं करेगी जो नोटबंदी के खिलाफ है। बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां  पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि नोटबंदी को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।

इस बैठक में जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद हरिवंश, क़े सी़ त्यागी सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों से कहा, “नोटबंदी के साथ ही केंद्र सरकार अगर बेनामी संपत्ति के लिए ठोस कदम उठाती है तो पार्टी उसका भी पूरा समर्थन करेगी।”

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार का साथ देने का फैसला लिया है। हमारी पार्टी कालेधन पर रोक लगाने के लिए बड़े नोटों को चलन से बाहर करने की मांग काफी दिनों से कर रही थी।

इधर, पार्टी के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने कहा, “जद (यू) नोटबंदी पर सरकार का समर्थन जारी रखेगी और वह नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के किसी भी आंदोलन में खुद को शामिल नहीं करेगी।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रारंभ से ही नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार के समर्थन हैं जबकि महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।

वामपंथी सहित विपक्ष में शामिल कई दलों ने नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है।

 

पंजाब

PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां की जा रही हैं। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सोमवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे।

Continue Reading

Trending