मुख्य समाचार
नोटबंदी का समर्थन नीतीश की नई सियासत
केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 का नोट बंद करने के फैसले ने देश की सियासत पर बड़ा असर डाला है। कई ने राजनीतिक समीकरण में बदलाव देखे, तो कई ने दलों में ‘मनभेद’ और ‘मतभेद’ का उभार देखा। परंतु इन सभी सियासी समीकरणों के बीच सबसे बड़ा उलटफेर बिहार के मुख्यमंत्री अैर जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी को समथर्न देने को माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद जहां लगभग सारा विपक्ष नोटबंदी के विरोध में गोलबंद हुआ, वहीं नीतीश द्वारा मोदी का समर्थन करने के बाद विपक्षी दलों की गोलबंदी की हवा निकल गई। ऐसी स्थिति में बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनत दल (राजद) और कांग्रेस के नेता भी असहज नजर आ रहे हैं। यही नहीं जद (यू) ने नोटबंदी के खिलाफ किसी भी आंदोलन से खुद को अलग रखने की घोषणा कर दी है।
बिहार की सियासत में नीतीश के नोटबंदी के समर्थन दिए जाने के बाद राजनीतिक फिजां में नीतीश के मोदी के नजदीक आने के सवाल तथा 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री की दौड़ से बाहर आने जैसे कई सवाल तैरने लगे हैं। राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र किशोर ने आईएएनएस से कहा, “नीतीश के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी पूंजी उनकी अपनी छवि और काम रहा है। नोटबंदी का फैसला भी भ्रष्टाचर और कालेधन के विरुद्घ माना जा रहा है। नीतीश प्रारंभ से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं। ऐसे में नीतीश के नोटबंदी के समर्थन में आने के दूसरे रूप में नहीं देखा जा सकता है।” नीतीश के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जाने के कयास के विषय में पूछे जाने पर किशोर ने कहा, “यह कयास ही गलत है। आखिर नीतीश को राजग में जाने से क्या हासिल होने वाला है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री हैं ही, अगले लोकसभा चुनाव में हो सकता है वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो जाएं। प्रधानमंत्री बनना और नहीं बनना अलग बात है, परंतु राजग में जाने से यह उम्मीदारी भी छिन जाएगी। ऐसे में यह कयास ही गलत है।”
वैसे नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार के रुख को कांग्रेस ने भी पसंद नहीं किया है। यही कारण है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपने आलाकमान का इशारा पाकर इस बाबत गठबंधन धर्म के संदर्भ में एक सख्त बयान में कहा था कि अगर आलाकमान का निर्देश मिला तो महागठबंधन से कांग्रेस अलग भी हो सकती है। नोटबंदी के नीतीश के समथर्न को लेकर जद (यू) में भी अंतर्विरोध दिख रहा है। एक ओर जहां नीतीश नोटबंदी के समर्थन की बात कर रहे हैं, वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव सहित अन्य नेता नोटबंदी के खिलाफ खुल कर सामने आई विपक्षी पार्टियों के साथ खड़े हैं। जद (यू) महासचिव क़े सी़ त्यागी कहते हैं, “पार्टी नोटबंदी की पक्षधर है, इसमें कहीं कोई दोराय नहीं है। लेकिन यह भी उतना ही सत्य है कि इस नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानियों में पार्टी आम लोगों के भी साथ है।”
नीतीश के जानने वाले भी कहते हैं कि नीतीश के नोटबंदी के समर्थन से उनके सहयोगियों में असंतोष है, लेकिन नीतीश काले धन और नोटबंदी पर फिलहाल अपन रुख नहीं बदलेंगे। उन्हें मालूम है कि भले ही लोगों को कष्ट हो रहा है, लेकिन आम लोगों के बीच इस मुद्दे पर काफी खुशी है कि काला बाजारी करने वाले या काला धन रखने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है। राजद के किसी नेता ने नीतीश के नोटबंदी का समर्थन देने को लेकर अभी तक खुलकर मुख्यमंत्री का विरोध नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी कहती हैं कि नीतीश कुमार महगठबंधन से अलग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजद भी नोटबंदी की पक्षधर है। राजद कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी