Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प.बंगाल में सेना की तैनाती पर ममता आगबबूला, पूछा- क्या यह सैन्य तख्तापलट है?

Published

on

Loading

mamata banerzeeकोलकाता। नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का मुखर विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता के कुछ इलाकों में सेना की तैनाती पर नाराजगी जताई है। ममता ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आपातकाल यानी इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश में सेना द्वारा तख्तापलट किया जा रहा है?

ममता का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार को सूचना दिए बिना राज्य के दो टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती की गई है, जो अभूतपूर्व और गंभीर मुद्दा है। राज्य सचिवालय से ममता ने कहा कि यह स्थिति आपातकाल से भी खराब है। ममता ने राज्य सचिवालय में ही रुके रहने का फैसला करते हुए कहा कि जब तक टोल प्लाजा से सेना नहीं हटाई जाती, वह तब तक वहां से नहीं जाएंगी। हालांकि टोल प्लाज़ा पर तैनात सेना को आधी रात के बाद हटा लिया गया लेकिन ममता बनर्जी अब भी सचिवालय में मौज़ूद हैं। राज्य के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी सचिवालय में ममता के साथ हैं।

ममता ने कहा कि राज्य में कुछ जगहों पर सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी केंद्र को पत्र लिखेंगे। वह खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से संपर्क कर इसकी जानकारी देंगी। ममता ने सवाल किया कि सिर्फ बंगाल में ही इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही? दूसरे राज्यों में ऐसा क्यों नहीं देखने को मिल रहा? यह संघीय ढांचे पर प्रहार है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending