Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बाजवा ने छेड़ा कश्मीर राग, पाक सेना से कहा- पूरी ताकत से भारत को दो जवाब

Published

on

Loading

General bajwaइस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार भारत को पूरी ताकत के साथ जवाब देने की चेतावनी दी। उन्होंने यह चेतावनी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन पर दी। सेना की मीडिया शाखा ने इसकी जानकारी दी।

इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात और अपनी 10वीं कोर रावलपिंडीं के दौरे के दौरान जनरल बाजवा ने कहा, किसी भी प्रकार के हर उल्लंघन का जवाब पूरी ताकत के साथ प्रभावी तौर पर जरूर दिया जाना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा पर हालिया उल्लंघन और भारतीय जवानों के उकसावे और पाकिस्तान के जवाबी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी गई। जनरल बाजवा ने कहा कि भारत के आक्रामक रुख का मकसद दुनिया का ध्यान जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचार से हटाना है।

आईएसपीआर ने बयान में कहा है कि उन्होंने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार क्षेत्र में शांति बहाली के लिए कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सुलझाने की बात कही।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending