Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गोल्फ : मलिक और डागर पेश करेंगी कड़ी चुनौती

Published

on

गोल्फ, दीक्षा डागर, तवेशा मलिक, संवाददाता, ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ, टूर्नामेंट,

Loading

गोल्फ, दीक्षा डागर, तवेशा मलिक, संवाददाता, ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ, टूर्नामेंट,

गोल्फ

नई दिल्ली  | युवा गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर और तवेशा मलिक सोमवार से शुरू हो रहे ऊषा ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के 100वें संस्करण की प्रबल दावेदार के रूप में कोर्स पर कदम रखेंगी। यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। दोनों की नजरें दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर हैं।

तवेशा मलिका ने टूर्नामेंट से पहले संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रतिदिन सुधार कर रही हूं। कई ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें मैं खेलना चाहती हूं। हम जानते हैं कि टूर्नामेंट का स्तर क्या है। इसलिए हमें अपने में सुधार करने के लिए यह टूर्नामेंट खेलना बहुत जरूरी है और उस स्तर पर पहुंचना है जहां हम अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मुकाबला कर सकें।”

उन्होंने कहा, “हमारा मकसद लगातार मेहनत करना और जल्दी से जल्दी सीखना है।” मलिक ने कहा कि अदिति अशोक को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेते देखना प्रेरणारदायक था और वह भविष्य में उनके साथ टूर्नामेंट भी खेलना चाहेंगी।

उन्होंने कहा, “उनको देखना काफी प्रेरणादायक रहा। वह डीएलएफ ओपन में आई थीं जहां हम सबने उन्हें देखा था। मैं उन्हें तब से देख रही हूं जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है।” दीक्षा ने कहा, “अदिती अशोक का शानदार प्रदर्शन देखना अच्छा था। वह यूरोपियन टूर जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। उनको खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है।”

टूर्नामेंट के 100वें संस्करण में भारत की शीर्ष एमेच्योर महिला खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की खिलाड़ियों के साथ किस्मत आजमाएंगी।

इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता गौरिका विश्नोई इस साल पेशेवर खिलाड़ी बन गई हैं। वह इस बार भी खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में 36 होल का स्ट्रोकप्ले क्वालीफायर होगा जिसके बाद शीर्ष 32 खिलाड़ी मैचप्ले प्रारूप में खेलेंगी।

मलिक ने कहा, “यह साल हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। दीक्षा, मैं और गौरिका थाईलैंड, मैक्सिको, कोरिया और चीन में खेल कर आए हैं। इसलिए हमारे पास अच्छा अनुभव है। यहां कई टीम आ रहीं हैं।”

 

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending