Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कृपालु शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे राज्यपाल राम नाइक

Published

on

Loading

Kripalu Shiksha parishad– भक्तिधाम मनगढ़ में बने हैलीपेड पर उतरेगा महामहिम का हेलीकॉप्टर

प्रतापगढ़। जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा संचालित कृपालु शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव (उत्थान) कार्यक्रम शनिवार को महाविद्यालय परिसर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल राम नाइक शिरकत करेंगे। उनके आने की सभी तैयारियां विद्यालय परिवार व प्रशासन ने पूरी कर ली है।

राज्यपाल का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे भक्तिधाम मनगढ़ में बने हेलीपैड़ पर उतरेगा, जिसके बाद वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह किलोमीटर कार से कार्यक्रम स्थल कृपालु शिक्षण संस्थान पहुंचेंगे। भक्तिधाम मनगढ़ से लेकर कुंडा के बीच रास्ते को छह सेक्टरों में बांटा गया है जहां पर पुलिस, पीएसी व महिला सिपाहियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। इसके लिए दो एएसपी, 16एसओ इंस्पेक्टर, 100 एसआई, 250 सिपाही, 20 महिला कॉन्स्टेबल समेत 10 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक कंपनी पीएसी को लगाया गया है। पार्किंग स्थल, कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड़ पर अलग से व्यवस्था तैनात की गई है।

राज्यपाल करीब 45 मिनट तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लखनऊ के लिए 11.45 मिनट पर रवाना हो जाएंगे। इस दौरान वह कार्यक्रम का शुभारंभ व मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम शुभारंभ के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत समेत सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। जिसके बाद शाम को आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा के साथ ही बॉलीवुड स्टार जिमी शेरगिल शिरकत करेंगे।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending