Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुई : बोरिस बेकर

Published

on

बोरिस बेकर, सानिया मिर्जा, भाग्यशाली

Loading

 

बोरिस बेकर, सानिया मिर्जा, भाग्यशालीकोलकाता, सर्वोच्च विश्व वरीय रह चुके जर्मनी के पूर्व टेनिस दिग्गज बोरिस बेकर ने कहा कि भारत की मौजूदा स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा उनके लिए भाग्यशाली साबित हुई हैं। बेकर यहां 25के कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेने आए हुए हैं।

उनसे जब भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के साथ संबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “भारत के तीनों शीर्ष खिलाड़ी मेरे अच्छे मित्र हैं। वास्तव में मैंने जिस भारतीय खिलाड़ी को सर्वाधिक खेलते देखा वह सानिया मिर्जा हैं, क्योंकि वह इतनी शानदार खिलाड़ी हैं महिला युगल में दुनिया की सर्वोच्च खिलाड़ी भी हैं।”

पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के मौजूदा स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के कोच रह चुके बेकर ने कहा, “हम लगातार एकदूसरे के लिए भाग्यशाली रहे हैं। हर बार फाइनल मैच के बाद हम साथ-साथ लंच करते हैं। वह अपनी जोड़ीदार के साथ होती हैं और मैं अपनी टीम के साथ और वह हर बार युगल खिताब जीतती हैं।”

बेकर ने कहा, “इसलिए सानिया हर बड़े टूर्नामेंट के दौरान मुझे साथ लंच करने के लिए कहती हैं, क्योंकि मैं उनके लिए भाग्यशाली हूं और वह मेरे लिए,इसी वजह से वह सानिया के बहुत करीब हैं।

उन्होंने कहा, “हम बहुत अच्छे मित्र हैं और लंबे समय से एकदूसरे को जानते हैं।”

बेकर हाल ही में तीन साल कोच रहने के बाद जोकोविक से अलग हुए हैं।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending