Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बड़ा स्कोर करने का मौका चूकना नहीं चाहता था: राहुल

Published

on

Loading

Lokesh rahulचेन्नई। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि चेपक की बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर करने का मौका चूकना नहीं चाहते थे। उल्लेखनीय है कि राहुल की 199 रनों की नायाब पारी की बदौलत भारतीय टीम ने चेपक स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए हैं।

भारत अब इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रनों से सिर्फ 86 रन पीछे रह गया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद राहुल ने कहा, पिछले कुछ महीनों में मुझे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। टीम से बार-बार अंदर-बाहर होना आसान नहीं होता। बंबई में समय बिताना अच्छा रहा। जब मैं यहां आया तो पिच अच्छी दिख रही थी और मैं इस पर बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवाना नहीं चाहता था।

शनिवार को 30 रन बनाकर नाबाद लौटे राहुल ने रविवार को दो सत्रों से अधिक समय क्रीज पर गुजारा। इस दौरान उन्होंने 311 गेंदों का सामना किया, जिस पर उन्होंने 16 चौके और तीन छक्के भी लगाए।

राहुल हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र एक रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद राहुल 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बने।

राहुल ने कहा, मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला में नहीं खेल सका। मेरे खयाल से मैं उस समय अच्छी फॉर्म में था। मैं वापस घर गया और अपनी फिटनेस पर मेहनत की। रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेला और लय हासिल करने में यह काफी मददगार रहा। मैं खुद को बर्बाद कर रहा था..वानखेड़े स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में मैंने रन बनाने का मौका गंवा दिया, जबकि पिच अच्छी थी।

राहुल करियर का पहला दोहरा शतक लगाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी में थे। चौका लगाने के बाद उन्होंने आदिल राशिद के ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद को कवर प्वाइंट पर आसान कैच उठा बैठे।

शॉट खेलने के तुरंत बाद राहुल सिर थामकर बैठ गए और बेहद निराश नजर आए। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह शतक सबसे अहम है। अब समझ में आता है, जब कोच आपसे कहता है कि हर एक रन महत्वपूर्ण होता है। मुझे अब हमेशा इसे ध्यान में रखना होगा। मैं बेहद खराब शॉट खेला और 199 पर आउट हो गया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending