Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रपति 22 दिसम्बर को सालाना दक्षिण प्रवास पर जाएंगे

Published

on

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति भवन, इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस, राष्ट्रपति निलयम, तेलंगाना के सिंकदराबाद

Loading

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति भवन, इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस, राष्ट्रपति निलयम, तेलंगाना के सिंकदराबाद

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सालाना दक्षिण प्रवास के तहत तेलंगाना के सिंकदराबाद जाएंगे। वह 22 से 31 दिसंबर तक वहीं रहेंगे। राष्ट्रपति के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस दौरान, वह राष्ट्रपति निलयम (राष्ट्रपति भवन) में ठहरेंगे और अपना कामकाज वहीं से करेंगे।

अपने प्रवास के दौरान प्रणब मुखर्जी दक्षिणी राज्यों के कई शहरों का दौरा करेंगे और दीक्षांत समारोह, उद्घाटन व अन्य समारोहों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति 23 दिसम्बर को सिकंदराबाद स्थित आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के एमडीएस पाठ्यक्रम के छठे दीक्षांत समारोह तथा बीडीएस पाठ्यक्रम के 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

उसी दिन वह हैदराबाद में तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। 24 दिसम्बर को वह हैदराबाद में महिला दक्षता समिति तथा बंसीलाल मालिनी कॉलेज ऑफ नर्सिग का उद्घाटन करेंगे तथा 25 दिसम्बर को बेंगलुरु में निखिल बंग साहित्य सम्मेलन के सालाना सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति 26 दिसम्बर को हैदराबाद में मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। 29 दिसम्बर को वह तिरुवनंतपुरम में इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के 77वें सत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह उसी दिन मैसूर में 17वें नेशनल जैंबोरी ऑफ भारत स्काउट एंड गाइड्स का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति बेंगलुरु में 30 दिसम्बर को श्री शंकर नेशनल सेंटर फॉर कैंसर प्रीवेंशन एंड रिसर्च तथा अदम्य चेतना सेवा उत्सव 2017 का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति की मेजबानी में 30 दिसम्बर को राष्ट्रपति निलयम में राज्य के वरिष्ठ गणमान्य लोगों, मंत्रियों, अधिकारियों तथा पत्रकारों के लिए भोज दिया जाएगा।

 

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending