अन्तर्राष्ट्रीय
बर्ड फ्लू के आतंक का प्रभाव सुखना झील पर
चंडीगढ़ | चंडीगढ़ की सुखना झील हमेशा ही सैलानियों से गुलजार रहने वाली झील में पिछले एक पखवाड़े से सन्नाटा पसरा है। यह झील यहां के लोकप्रिय एक पर्यटन स्थलों में से एक है।
यहां के आकर्षण का प्रमुख केंद्र नौकाएं हैं, जो इन दिनों किनारों पर सूनी पड़ी हैं। यहां हमेशा दिखने वाली लगभग 200 बत्तखें और कलहंस भी बीते रविवार को गायब दिखे। कुछ कौए और अन्य पक्षियों को छोड़कर झील व इसके आसपास बमुश्किल ही कोई प्राणी नजर आया। यहां का सुसज्जित रास्ता सुबह और शाम की सैर करने वालों और फिटनेस को लेकर संजीदा लोगों का भी मुख्य अड्डा हुआ करता था।
दिसंबर के मध्य में बर्ड फ्लू के डर से यह महत्वपूर्ण स्थल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में लगभग 30 हंसों और बत्तखों की रहस्यमय तरीके से मौत के बाद भय की स्थिति बननी शुरू हुई। जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से एक एच5एन1 विषाणु यानी बर्ड फ्लू से ग्रस्त मिला।
बर्ड फ्लू के डर के बाद प्रशासन ने हंसों और बत्तखों को खत्म कर दिया। जिला प्रशासन ने 19 दिसंबर से तीन किलोमीटर के दायरे में फैले इस पूरे झील परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी।
किसी भी यात्री, पर्यटक और सुबह या शाम की सैर करने वालों को परिसर के नजदीक जाने की इजाजत नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस ने परिसर से 200 मीटर की दूरी पर नाकेबंदी कर रखी है।
बैरिकेड पर तैनात चंडीगढ़ की महिला पुलिसकर्मी ने आईएएनएस से कहा, “परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और वन्यजीव अधिकारियों और कुछ पत्रकारों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। यह पाबंदी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।”
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में स्वास्थ्य और वन्यजीव अधिकारी बर्ड फ्लू के लक्षणों के लिए इस झील परिसर के आसपास रहने वाले लोगों की नियमित जांच कर रहे हैं।
सड़कें, पार्किं ग तथा अन्य जगहों सहित पूरे परिसर में सफेद बोरिक पाउडर का छिड़काव किया गया है।
जयपुर से चंडीगढ़ घूमने आए धीरज आहूजा ने आईएएनएस को बताया कि “हम इस झील को देखने आए थे, क्योंकि हमने इसकी सुंदरता के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन इसे न देख पाने से हमें बेहद निराशा हुई है।”
झील पर बने व्यावसायिक परिसर में खाद्य पदार्थो की कुछ दुकानों और सामान्य दुकानों को पिछले लगभग तीन सप्ताह से रोजाना दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है।
बच्चों का छोटा मनोरंजन पार्क भी सूना पड़ा है। झील क्रीड़ा परिसर में क्लब हाउस, खेलकूद और जल क्रीड़ा की सुविधाएं मौजूद हैं और यह शादी और अन्य समारोहों के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान है।
सुबह और शाम की सैर करने वाले लोग खास तौर पर निराश हैं।
वकील सुनील पार्ती ने आईएएनएस से कहा, “मैं पिछले तीस साल से रोजाना इस झील किनारे टहलता हूं। इस क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगने के बाद मैं सैर के लिए अन्य पार्को और सड़कों पर जा रहा हूं, लेकिन इस झील जैसा नजारा वहां नहीं है। मैं झील के आसपास के सैर को याद कर रहा हूं।”
प्रशासन ने झील के पानी के संक्रमित होने के डर से झील परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए जल और पक्षियों के नमूने निगेटिव पाए गए हैं। शहर की शान इस झील को वापस पटरी पर लौटने में कुछ और दिनों का समय लग सकता है।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका