Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

श्रद्धालुओं की बेहतरी के लिए परिवहन निगम ने कसी कमर, चलेंगीं 2100 बसें

Published

on

Loading

लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग (इलाहाबाद) में शुरू हुए माघ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंधतंत्र ने 2100 रोडवेज बसे चलाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा यात्रियों को 24 जनवरी तक मिलेगी। मौनी अमावस्या के दिन (20 जनवरी) संगम में स्नान के लिए करीब 80 लाख श्रद्धालुओं के इलाहबाद पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को परेशानी से बचाएं।

रोडवेज के प्रवक्ता ने बताया कि 200 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में उनका संचालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 350, आजमगढ़ क्षेत्र से 250, वाराणसी क्षेत्र से 270, फैजाबाद क्षेत्र से 200, इलाहाबाद क्षेत्र से 400, चित्रकूटधाम क्षेत्र से 150, कानपुर क्षेत्र से 200, देवीपाटन क्षेत्र से 100 और लखनऊ क्षेत्र से 150 बसों का संचलन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इलाहाबाद से तीर्थाटन करने अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल व वाराणसी जाते हैं। इसलिए इन स्थानों पर अलग से बसें चलाने के निर्देश भी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए गए हैं।

नेशनल

“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

 

Continue Reading

Trending