खेल-कूद
धौनी के कप्तानी छोडऩे पर गावस्कर की प्रतिक्रिया ने सबको कर डाला हैरान
नई दिल्ली। एकदिवसीय और टी-20 टीमों की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद महेंद्र सिंह धौनी को उनके साथी खिलाड़ी और प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे हैं। वहीं भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर धौनी कप्तानी छोडऩे की बजाय खेल से संन्यास की घोषणा करते तो वह धौनी के घर के बाहर धरने पर बैठ जाते।
धौनी ने बुधवार को सभी को चौंकाते हुए एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वह 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन पलों को याद किया जब धौनी ने कप्तान रहते भारत को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी विश्व कप का खिताब दिलाया था। वहीं एक और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर ने कहा है कि अगर धौैनी संन्यास लेते तो वह उनके घर के बाहर धरना देते।
तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, “एक कप्तान के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाई हो धौनी। आपकी कप्तानी में देश ने टी-20 और एकदिवसीय विश्व कप जीता। मैंने आपको आक्रामक बल्लेबाज से स्थिर और निर्णायक कप्तान के तौर पर उभरते हुए देखा है। यह उनकी कप्तानी की सफलता का जश्न मनाने और उनके फैसले के सम्मान का दिन है। धौनी को शुभकामनाएं।”
गावस्कर ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, “अगर वह एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट छोड़ते तो मैं ऐसा पहला इंसान होता जो उनके घर के बाहर धरना देता और उनसे वापस आने की बात कहता। एक खिलाड़ी के तौर पर वह अभी भी विस्फोटक हैं। वह एक ओवर में मैच पलट सकते हैं। भारत को उनकी सख्त जरूरत है। मैं इस बात से खुश हूं कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “विराट निश्चित ही उन्हें नंबर चार या पांच पर इस्तेमाल करेंगे क्योंकि उनको और निचले क्रम पर बल्लेबाजी कराने का कोई अर्थ नहीं है। हां वो फिनिशर हैं, लेकिन वह चौथे या पांचवें नंबर पर खेल कर भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।”
गावस्कर ने कहा, “अब उनके लिए विकेटकीपिंग करना बेहद आसान हो जाएगा क्योंकि उन्हें अब गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग लगाने के बारे में नहीं सोचना होगा, जो कई बार आपका ध्यान भटका देता है।”
सुरेश रैना और रोहित शर्मा के अलावा कई अन्य खिलाडय़िों ने भी धौनी को बधाई दीं। रैना ने कहा, “भारत के सबसे सफल कप्तान जिसने सोच को हकीकत में बदला। कई लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित किया। सलाम।” रोहित ने लिखा, “एक सच्चा कप्तान जिसने कई क्रिकेट खिलाडय़िों के करियर पर प्रभाव डाला, मेरे भी, जब उन्होंने मुझे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने को कहा।”
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, “भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर उनकी विरासत को बयां करने के लिए हर तरह के शब्द कम पड़ेंगे।” पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, “मैं हमेशा धौनी को शांत रहने वाले कप्तान और भारतीय क्रिकेट में बड़े मैचों के चैम्पियन के तौर पर याद रखूंगा।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, “सार्वकालिक महान कप्तानों में शुमार धौनी ने भी फैसला ले लिया की अब बहुत है। एक कप्तान के तौर पर अविश्वसनीय कार्यकाल के लिए बधाई।” स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर आपकी उपलब्धि लाजवाब है। आपने आने वाली पीढ़ी के लिए नए आयाम तय कर दिए हैं।”
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी. आर. श्रीजेश ने कहा, “कैप्टन कूल को सलाम। कई और किरदारों में बहुत कुछ हासिल करने का समय है।” मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत सौभाग्यशाली है कि उसके पास धौनी हैं। कैफ ने ट्वीट किया, “बधाई स्वीकार करें धौनी। भारत की नौ साल तक कप्तानी करना और इतने शानदार परिणाम देना, भारत आपको एक कप्तान के तौर पर पाकर धन्य हुआ है।” पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने धौनी के फैसले को सहासिक फैसला बताया है।
उन्होंने कहा, “मैं धौनी के फैसले का सम्मान करता हूं। धौनी ने एक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने सभी टूर्नामेंट जीते हैं जिसमें आईसीसी विश्व कप, आईसीसी वर्ल्ड टी-20, एशिया कप शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में टीम को नंबर-1 भी बनाया। एक कप्तान के तौर पर उनका रिकार्ड शानदार है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर पद छोड़ रहे हैं।
क्लार्क ने लिखा, “मेरा मानना है कि धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपना पद छोड़ रहे हैं। वह शानदार इंसान हैं और उनके पास क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ