मुख्य समाचार
नेशनल मीडिया क्लब ने आयोजित किया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता नवरत्न हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव रहे आकर्षण का केंद्र
वृदांवन। नेशनल मीडिया क्लब पत्रकारिता विधाओं में कार्यरत मीडिया कर्मियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध देश का एक बडा संगठन है। साथ ही साथ सामाजिक सरोकारों के लिए काम करना भी हमारा लक्ष्य है। अध्यक्ष सचिन अवस्थी ने बताया कि इसी को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को हमने मिशन के रूप में लिया। 25 नवम्बर 2014 को नेशनल मीडिया क्लब ने कान्स्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन को देशव्यापी लांच किया और इसमें सभी आम जन मानस को भागेदारी हेतु टोल फ्री नंबर 180030007121 शुरू किया। इस कार्यक्रम में कई केन्द्रीय मंत्रियों सहित दर्जनों सांसद गण भी उपस्थित रहे।
दिनांक 01 जनवरी 2015 को इसी कडी को आगे बढाते हुए अब नेशनल मीडिया क्लब ने नव वर्ष में प्रथम दिन ‘बदलेगा वर्ष बदलेगा’ भारत के नारे के साथ देश के सबसे बडे स्वच्छता अभियान को करने का निर्णय लिया। इसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महासचिव प्रवीण शुक्ल ने बताया कि इस अभियान में बड़ी संख्या में देश के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार, अध्यापक-अध्यापिकायें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूरे परिक्रमा मार्ग को 10 सेक्टरों में बाँटा गया। जिसमें प्रत्येक ग्रुप के जिम्मे एक सेक्टर की सफाई का दायित्व था।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ साथ हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर इस स्वच्छता महाअभियान में अपनी आहुति प्रदान की जिसमें महर्षि दयानन्द वैदिक शिक्षा समिति, ममता पब्लिक स्कूल, राधा माधव इण्टर कालेज वाकलपुर, बाबूलाल डिग्री कालेज, गोवर्धन, वात्सल्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, गोवर्धन, महर्षि दयानन्द पुनर्वास संस्थान, बल्देव पब्लिक स्कूल, गौरधाम हायर सैकेण्डरी स्कूल, राधाकुण्ड, रामवती देवी आईटीआई सोनई, पं0 गोविन्दराम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, महर्षि दयानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, दीनदयाल इण्टर कालेज, जी.एल.बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी, के.डी.डेण्टल कालेज, राजीव एकेडमी कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कुसुम सरोवर पर हुए स्वच्छता संकल्प समारोह में केन्द्रीय खाद प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और भारी संख्या में उपस्थित जन समूह को स्वच्छता संकल्प दिलाया । दूसरे दिन 2जनवरी को नव वर्ष 2015 के उपलक्ष्य में नेशनल मीडिया क्लब एवं हैप्पीनेन्स फाउण्डेशन के द्वारा स्वच्छता सफाई अभियान को गतिशीलता प्रदान करते हुए सचिन अवस्थी, प्रवीण शुक्ल, प्रकाश सिंह, देवेन्द्र शर्मा एवं आर्य अशोक शर्मा ने वृन्दावन में श्री बाँकेबिहारी मन्दिर एवं महिला आश्रय सदन के पास स्वच्छता अभियान चलाया इस अभियान के मुख्य अतिथि भारत के जाने माने हास्य कलाकार एवं मोदी स्वच्छता अभियान के नवरत्न राजू श्रीवास्तव थे। उन्होंने स्वयं पूरी टीम के साथ श्री बाँकेबिहारी मन्दिर से झाडू लगाना प्रारम्भ किया तथा अन्त में जनता को वृन्दावन धाम को स्वच्छ रखने की अपील की।
इस अवसर पर सचिन अवस्थी एवं प्रवीण शुक्ल ने बताया कि नेशनल मीडिया क्लब अन्य जगहों के साथ साथ धार्मिक तीर्थो, पूजा स्थलों की साफ़ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएगा। संयोजक आर्य अशोक शर्मा ने सफाई अभियान में सहयोग देने वाले सभी संगठनों विद्यालयों एवं व्यक्तियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा आगे भी इस कार्यक्रम को जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डी.डी.शर्मा, धनंजय तिवारी, रजनीश कुशवाह, राजेश, शैलेन्द्र, कमल आदि उपस्थित रहे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव