Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्टीवन स्मिथ खास जमात में शामिल

Published

on

Loading

सिडनी| सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को कप्तान स्टीवन स्मिथ उस खास जमात में शामिल हो गए, जिसमें उनके अलावा सिर्फ चार आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शामिल हैं। स्मिथ ने भारत के साथ जारी चार मैचों की सीरीज के सभी मैचों में शतक लगाया। वह चार लगातार शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा डॉन ब्रैडमैन (लगातार छह शतक), जैक फिंग्लेटन (चार शतक), नील हर्वे (चार शतक) और मैथ्यू हेडन (चार शतक) इस जमात में शामिल हैं।

स्मिथ ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 162 नाबाद और दूसरी पारी में 52 नाबाद रन बनाए थे। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट में स्मिथ ने 133 रनों की पारी खेली। मेलबर्न में स्मिथ ने 192 रनों की पारी खेली और सिडनी में 117 रन बनाने में सफल रहे।

स्मिथ चार मैचों की किसी सीरीज के हर मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 2002-03 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

सिडनी टेस्ट में आस्टेलिया के शुरुआत के सभी छह बल्लेबाजों ने 50 रनों से अधिक की पारी खेली। डेविड वार्नर ने 101, क्रिस रोजर्स ने 95, शेन वॉटसन ने 81, स्मिथ ने 117, शॉन मार्श ने 73 और अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जोए बर्न्‍स ने 58 रन बनाए। यह पहला मौका है, जब किसी टीम के शीर्ष-6 बल्लेबाजों ने 50 रनों से अधिक की पारी खेली।

अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ छह मौकों पर ऐसा हुआ है और इनमें से चार बार भारत के खिलाफ विपक्षी बल्लेबाजो ने यह कारनामा किया है।

भारतीय टीम गेंदबाज अब तक कुल 24 मौकों (कम से कम चार गेंदबाज) पर एक पारी में 100 या उससे अधिक रन लुटा चुके हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सबसे अधिक 32 बार विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ इस तरह की मेहरबानी दिखाई है।

 

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending