खेल-कूद
इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में रहाणे की कप्तानी पारी से जीता इंडिया-ए
मुंबई। कप्तान अजिंक्य रहाणे (90), शेल्डन जैक्सन (59) और ऋषभ पंत (59) की शानदार पारियों की मदद से इंडिया-ए ने गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 48.5 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई, लेकिन जॉनी बेयरस्टो (64) और एलेक्स हेल्स (51) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेहमान 282 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में जरूर सफल रहे।
भारतीय बल्लेबाजों ने लेकिन शुरू से दमदार प्रदर्शन किया और कभी ऐसा नहीं लगा कि लक्ष्य बड़ा है। इंडिया-ए ने चार विकेट खोकर 39.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए को रहाणे और जैक्सन ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 18.5 ओवरों में 6.31 की औसत से 119 रन जोड़े। 56 गेंदों में सात चौके मारने वाले जैक्सन को ऑफ स्पिनर मोइन अली ने अपना शिकार बनाया।
महेंद्र सिंह धौनी के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे पंत ने मैदान पर कदम रखा और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान के साथ आक्रामक बल्लेबाजी की और तेजी से रन जुटाते हुए टीम को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से जीत तय लगने लगी। पंत ने 36 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाए। वह 197 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार हुए। आउट होने से पहले उन्होंने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। दोनों ने 8.4 ओवरों में 9.0 की औसत से रन जोड़े।
डेविड विले ने रहाणे को शतक पूरा नहीं करने दिया और 233 के स्कोर पर उनकी पारी समाप्त की। रहाणे ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया। आउट होने से पहले उन्होंने सुरेश रैना (45) के साथ तेजी से रन बटोरे। रहाणे के जाने के बाद रैना बड़े शॉट लगाते रहे। 34 गेंदों में सात चौके मारने वाले रैना को जैक बॉल ने पवेलियन की राह दिखाई। वह 268 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
जीत की औपचारिकता को दीपक हुड्डा (नाबाद 23) और ईशान किशन (नाबाद 5) ने पूरा किया। इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को सधी हुई शुरुआत मिली लेकिन उसका मध्य क्रम और निचला क्रम इसका फायदा नहीं उठा पाया। इंग्लैंड का पहला विकेट जेसन रॉय (25) के रूप में गिरा। उन्हें प्रदीप सांगवान ने पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले रॉय ने हेल्स के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
बेयरस्टो ने हेल्स के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। अर्धशतक पूरा करने के बाद हेल्स तुरंत 116 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें शाबाज नदीम ने अपना शिकार बनाया। टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि कप्तान इयोन मोर्गन को अगली ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा।
बेन स्टोक्स (38) ने बेयरस्टो का साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। अशोक डिंडा ने बेयरस्टो की पारी को 163 के कुल स्कोर पर खत्म किया। अगले दो रनों के भीतर इंग्लैंड ने जोस बटलर (0) और मोइन अली (1) के दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। अंत में राशिद (39) और विले (नाबाद 38) की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
इंडिया-ए की तरफ से परवेज रसूल ने तीन विकेट लिए। सांगवान, डिंडा, नदीम को दो-दो विकेट मिले। सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला। एकदिवसीय और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैचों का यह आखिरी मैच था। पहले मैच में भारत-ए को हार मिली थी।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट