Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा,मुझे फंसाया जा रहा

Published

on

Loading

बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा,मुझे फंसाया जा रहाकोलकाता | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने सोमवार को कहा कि उन्हें मनगढं़त आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

बिधाननगर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल में चिकित्सा जांच के लिए ले जाने के दौरान मजूमदार ने कहा, “मुझे फंसाया जा रहा है। यह भाजपा के खिलाफ कार्रवाई है। लेकिन भाजपा की राज्य में प्रगति को इस तरह की कार्रवाई से नाकाम नहीं किया जा सकता।”

मजूमदार ने कहा, “शिकायतकर्ता ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए और एक गलत पहचान का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया।”

भाजपा नेता को रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन पर स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के उम्मीदवारों से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने का आरोप है।

मजूमदार को सात घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ अरुप रतन रॉय ने दो किस्तों में 7.20 लाख रुपये की राशि लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। यह धनराशि मजूमदार ने एसएससी उम्मीदवारों से मामले को सर्वोच्च न्यायालय में ले जाकर नौकरियां दिलाने के नाम पर लिए थे।

उत्तर प्रदेश

कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला 150 साल पुराना ब्रिटिश कालीन पुल ढहा, किसी तरह की जनहानि नहीं

Published

on

Loading

उन्नाव। उन्नाव-कानपूर को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बना ब्रिटिश शासनकाल का ऐतिहासिक पुल मंगलवार को ढह गया। गनीमत रही कि पुल तीन साल पहले ही जर्जर स्थिति के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला यह पुल कभी लोगों की लाइफ लाइन था और हजारों लोग इसी पुल के जरिए हर रोज आवागमन करते थे।2021 में पुल जर्जर होने के कारण इस पर चलने वाले आवागमन बंद कर दिया गया था। यह पुल को ब्रिटिश काल में 1874 में अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी ने बनवाया गया था। रेजीडेंट इंजीनियर एसबी न्यूटन और असिस्टेंट इंजीनियर ई. वेडगार्ड की देखरेख में 800 मीटर लंबा यह पुल तैयार हुआ था। पुल की आयु 100 वर्ष बताई गई थी, लेकिन यह 150 साल तक खड़ा रहा। इसके बाद पुल की संरचना में गिरावट आनी शुरू हो गई थी।

पुल की संरचना में बड़ी दरारें आने के बाद 5 अप्रैल 2021 को मध्यरात्रि में इसे बंद कर दिया गया। दरारें खासतौर पर पुल की कानपुर तरफ की कोठियों 2, 10, 17 और 22 नंबर की कोठियों में आई थीं। पुल को फिर से चालू करने के लिए इंजीनियरों ने जांच की थी और इस पर आवागमन को चालू रखने लायक नहीं बताया था। पुल पर आवागमन बंद करने के लिए उन्नाव और कानपुर की तरफ पुल पर दीवार खड़ी कर दी गई थी।

Continue Reading

Trending