अन्तर्राष्ट्रीय
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में पत्नी संग शमिल हुए ट्रंप
वाशिंगटन | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में उत्साहपूर्वक बात की। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबकि, वाशिंगटन डी.सी के यूनियन स्टेशन के मंच पर नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने 70 वर्षीय ट्रंप का परिचय कराया।
सुनहरा गाउन पहने हुए मेलानिया का हाथ थामे ट्रंप ने अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति बनने से पहले अंतिम भाषण दिया।
अपने भाषण में उन्होंने अपने स्टाफ के काम की सराहना की और डेमोक्रेटिक पार्टी नेता हिलेरी क्लिंटन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष भी किए। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में अनुमान के मुताबिक अगर बारिश हुई तो उन्हें मिलने वाले यह ताने तो रुक जाएंगे कि उनके बालों पर गुरत्वाकर्षण का असर नहीं पड़ता।
ट्रंप ने कहा, “चाहे बारिश हो या नहीं हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और अगर सच में बारिश होती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि तब लोगों को यह पता चल जाएगा कि ये मेरे असली बाल हैं। यह थोड़ा बेतरीब होगा लेकिन उन्हें मेरे असली बाल देखने को मिलेंगे।”
उन्होंने उनके चुनाव के लिए दान देने वालों और अपने परिवार के प्रति आभार जताया। अपने भाषण में ट्रंप ने चुनाव प्राचार अभियान की मैनेजर रही और अब जल्द ही वरिष्ठ सलाहकार बनने जा रही केलियान कॉनवे का भी विशेष रूप से आभार जतााय।
ट्रंप ने अपने सभी बच्चों का भी जिक्र किया। टिफनी को उन्होंने ‘अविश्वसनीय’ बताया और इवांका को भी उन्होंने ‘कड़ी महनत करने और अच्छा पति चुनने पर’ बधाई दी।
अपने दामाद जेरेड कुशनर के साथ अपने करीबी रिश्तों के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इवांका से उसका पति चुरा लिया है। कुशनर अवैतनिक रूप से ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार बनेंगे।
ट्रंप ने समर्थकों से कहा, आप को भूलाया नहीं गया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ संगीत समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए खुद को अंदोलन का दूत बताया और भूला दिए गए पुरुषों एवं महिलाओं के चैंपियन के रूप में खुद को पेश किया। एबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “यह यात्रा 18 महीने पहले शुरू हुई थी।”
ट्रंप ने लिंकन मेमोरियल में कहा, “मुझे इसके साथ कुछ करना है, लेकिन मैंने जो किया उससे कहीं ज्यादा आपको इसके साथ करना है। मैं दूत हूं।” उन्होंने कहा कि अब तक जो होता आया है, उसे देखकर सब थक चुके हैं और वास्तविक बदलाव चाहते हैं।
ट्रंप के मुताबिक, “हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं और मैं इसे पहले से भी ज्यादा महान बनाऊंगा।” इस संगीत कार्यक्रम में गायक व संगीतकार टोबी कीथ और रॉक बैंड ‘3 डोर्स डाउन’ भी शामिल हुए।
अन्तर्राष्ट्रीय
टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल
नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।
18 साल के युवक की मौत
वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।
टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास