मुख्य समाचार
भंसाली पर हमले से बॉलीवुड नाराज, दिखाई एकजुटता
मुंबई | जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर करणी सेना की ओर से किए गए हमले के बाद बॉलीवुड ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। सिनेमा जगत की हस्तियों ने एक सुर में इसकी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने भंसाली के प्रति समर्थन व एकजुटता दर्शाई। एक राजपूत संगठन करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली पर तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जयपुर स्थित जयगढ़ के किले में फिल्म के सेट पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने फिल्मकार के कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने कैमरे व अन्य उपकरण भी तोड़ दिए, जिसके बाद भंसाली ने मजबूरन शूटिंग रोक दी।
करणी सेना का आरोप है कि भंसाली ने तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है। फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध दिखाया जा रहा है, जबकि पद्मावती ने खुद को खिलजी से बचाने के लिए हजारों अन्य महिलाओं के साथ जौहर (आग में कूदकर जान दे देना) कर लिया था।
भंसाली पर हमले की खबर सामने आते ही बॉलीवुड हस्तियों ने इस पर हैरानी व गुस्से का इजहार किया। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही भंसाली के प्रति समर्थन व एकजुटता दर्शाई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
प्रियंका चोपड़ा : संजय लीला भंसाली के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे सुनकर मैं दुखी हूं। हमारे पूर्वजों ने हमें हिंसा नहीं सिखाई है।
फरहान अख्तर : अगर फिल्म हस्तियां ऐसी गुंडई के खिलाफ एकजुट नहीं होती है तो स्थिति और खराब हो जाएगी। मैं भंसाली के साथ हूं। अगर उन्हें भंसाली की फिल्म पसंद नहीं आ रही है तो वे इसे न देखें। मैं देखना चाहता हूं कि भंसाली और उनकी फिल्म यूनिट के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने वालों को कब सजा मिलती है।
अनुराग कश्यप : आज तुम्हारी वजह से मुझे खुद के राजपूत होने पर शर्म आ रही है करणी सेना.. बिना रीढ़ वाले कायर। हिंदू चरमपंथ अब ट्विटर से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया में आ गया है। हिंदू चरमपंथ अब मिथक नहीं रह गया है।
आशुतोष गोवारिकर : चौंकाने वाला। भयावह। निराशाजनक। इसके बावजूद हम जो चाहते हैं, उसे बनाना बंद नहीं करेंगे। संजय आप आप पूरी ताकत से खड़े रहें। मैं आपके साथ हूं। पद्मावती।
शबाना आजमी : फिल्म उद्योग को एकजुट रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे कभी इस तरह की घटना न हो।
महेश भट्ट : आप किसी व्यक्ति को पीटकर किसी विचार को खत्म नहीं कर सकते। विचारधारा की जंग दूसरी विचारधारा को हराकर ही जीती जा सकती है। हिंसा की राजनीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भयभीत करने वाली है। अपनी आवाज उठाइये! मैं विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अधिकार का समर्थक हूं, न सिर्फ अपने लिए, बल्कि उनके लिए भी, जो मेरी विचारधारा से मेल नहीं खाते।
सुधीर मिश्रा : हमारी मर्यादा का हनन हुआ है। पूरे फिल्म जगत को संजय के साथ खड़ा होना चाहिए और इसकी मांग करनी चाहिए कि गुंडों की इस जमात के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाए।
करन जौहर : भंसाली के साथ जो हुआ उससे मैं हैरान और दुखी हूं.. यह हम सब के लिए एक उद्योग के रूप में अपने लोगों और बिरादरी के लिए खड़े होने का समय है.. बहुत गुस्सा आ रहा है, खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं! यह हमारा भविष्य नहीं हो सकता!
ऋषि कपूर : आप बिना तथ्यों को जाने कानून को कैसे अपने हाथ में ले सकते हैं। करणी सेना को शर्मिदा होना चाहिए। आपके साथ हूं संजय।
ऋतिक रोशन : भंसाली सर मैं आपके साथ हूं। यह बहुत क्रोधित करने वाला है।
बोमन ईरानी : भंसाली के साथ जो हुआ उससे दुखी और परेशान हूं। निष्क्रियता केवल दूसरों को प्रोत्साहित करेगी.. यह अराजकता है।
आलिया भट्ट : पद्मावती के सेट पर जो कुछ भी हुआ, वह हास्यास्पद है। रचनात्मक स्वतंत्रता और सिनेमैटिक लाइसेंस जैसी भी कोई चीज होती है।
वहीं, करणी सेना के सदस्य विवेक सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया था, “हमने उनसे (भंसाली) पहले ही पटकथा दिखाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। हम ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के खिलाफ हैं और हमे मालूम है कि उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।”
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत ‘पद्मावती’ में दिल्ली के मध्य युगीन शासक अलाउद्दीन खिलजी की कहानी है, जो राजपूत रानी पद्मावती से प्रेम करने लगता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान