प्रादेशिक
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की प्रतिष्ठा दांव पर
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की आधा दर्जन सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यह प्रदेश अध्यक्ष का यह गृह जनपद है और वह जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लहुरी सरांय गांव के मूल निवासी हैं।
गठबंधन के तहत जिले की चार सीटों पर सपा व दो सीटों पर सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में बतौर प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा का यह चुनाव उत्तम के राजनीतिक कैरियर की दिशा तय करने वाला साबित होगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पारिवारिक विवाद के बाद नई जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तम पहले पार्टी के प्रांतीय महामंत्री व उपाध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, मुलायम सिंह यादव के अति नजदीकी मानेजाने वाले उत्तम मंडलों के साथ-साथ कई चुनावों के प्रभारी भी रह चुके हैं।
उत्तम का सियासी सफर काफी लंबा है। पहली बार वर्ष 1989 में जनता दल के टिकट पर जहानाबाद विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद वह प्रदेश सरकार में उपमंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष 1991 का चुनाव हार गए थे। उन्हें छत्रपाल वर्मा ने पराजित किया था। इसके बाद उत्तम जनता से होने वाले किसी भी सीधे चुनाव में रूबरू नहीं हुए।
संगठन में जिम्मेदारी संभालते हुए उन्हें दो बार सदस्य विधान परिषद बनने का मौका भी मिला। पारिवारिक झगड़े के बाद पहली बार अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया। ऐसे में अपने गृह जनपद की आधा दर्जन सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के साथ-साथ सहयोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना भी उनके लिए एक चुनौती होगी।
वैसे सपा की स्थापना के बाद से जिले में जहानाबाद विधानसभा क्षत्र के साथ सदर ऐसा विधानसभा क्षेत्र रहा है, जहां पूर्व में और 2012 के चुनाव में पार्टी के दो विधायक चुने गए थे। इनमें जहानाबाद से मदन गोपाल वर्मा व सदर से महरूम सैय्यद कासिम हसन शामिल थे।
दल बदल के कारण भी समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ती रही है। वर्ष 2002 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले मोहम्मद सफीर बसपा सरकार के जाने के बाद सपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2007 का चुनाव वह हार गए थे। 2012 में उनके स्थान पर काबीना मंत्री आजम खां के करीबी राफे राना को पार्टी ने हुसैनगंज विधानसभा से टिकट दिया था, लेकिन वह जीत नहीं सके थे।
इसी तरह 2012 के चुनाव तक बसपा के टिकट पर चार बार चुनाव जीतने वाले पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल भी अब समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हैं। पार्टी ने आसन्न चुनाव में जहानाबाद से मदन गोपाल वर्मा, बिंदकी से रामेश्वर दयाल दयालु, सदर से चंद्र प्रकाश लोधी और अयाह-शाह से अयोध्या प्रसाद पाल को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस के खाते से हुसैनगंज से उषा मौर्य व खागा सुरक्षित विधानसभा सीट से ओम प्रकाश गिहार चुनाव मैदान में हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार बनने से पहले ओम प्रकाश गिहार सपा में ही थे। जिले की इन आधा दर्जन सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के सामने जीत हासिल करवाना उनकी सियासी परीक्षा भी है। आधा दर्जन सीटों में सर्वाधिक प्रतिष्ठा उनके पैतृक विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद में लगी हुई है, जहां से मदन गोपाल वर्मा के सामने अभी पिछले दिनों तक सपा में रहे जय कुमार सिंह जैकी अब अपना दल-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं जो मदन गोपाल वर्मा को सजातीय समीकरण के आधार पर कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि जैकी के आ जाने से अब मौजूदा विधायक मदन गोपाल वर्मा की राह उतनी आसान नहीं दिख रही है, जितनी पिछले चुनाव में थी।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ को फायर फ्री जोन बनाने का संकल्प
प्रयागराज। हर बार की तरह इस बार भी महाकुंभ को सुरक्षित और फायर फ्री बनाने के लिए अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश ने कमर कस ली है। विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। अग्निशमन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनिमेटेड वीडियो और सेफ्टी टिप्स के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। इन वीडियोज में महाकुंभ में आग से बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया गया है।
“बचाव ही हमारा कर्तव्य” थीम पर जागरूकताआए अभियान
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग “बचाव ही हमारा कर्तव्य है” थीम के तहत कार्य कर रहा है। हर वीडियो में “आपकी समझदारी है सुरक्षा आपकी और हमारी” टैगलाइन को प्रमोट किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग का लक्ष्य है कि इस महाकुंभ में कोई भी आगजनी की घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में धार्मिक अनुष्ठान कर सकें। विभाग ने अपील की है कि आग लगने की स्थिति में तुरंत 100 या 1920 नंबर पर सूचना दें।
आग से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें
1. टेंट और पंडाल में अलाव और चूल्हा वर्जित:
एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग टेंट के पास अलाव जलाकर छोड़ देते हैं, जिससे आग फैल जाती है। फायर अधिकारी ने आगाह किया है कि पंडालों में अलाव, चूल्हा और हवन कुंड का उपयोग न करें।
2. विद्युत उपकरणों का सही उपयोग:
छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर्स के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कटे-फटे तारों और ओवरलोड विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। साथ ही, फायर ब्रिगेड को रास्ता देने का महत्व भी समझाया गया है।
3. ज्वलनशील पदार्थों का परहेज:
एक अन्य वीडियो में पुजारी जी द्वारा हवन के दौरान घी गिरने से आग लगने की घटना दिखाई गई है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, डीजल, और मोमबत्तियों का उपयोग न करने की सलाह दी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल
अग्निशमन विभाग द्वारा महाकुंभ में रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल भी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल